
पत्रिका फाइल फोटो
Weather Update : मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार 2 घंटे में इन जिलों और आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। जिन जिलों के लिए Prediction है उनमें जयपुर, सीकर, दौसा, अलवर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों और आस-पास के क्षेत्र शामिल हैं। यहां पर कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसकी साथ ही तेज सतही हवाएं चलने की उम्मीद है। इस दौरान हवा की गति 30-40 KMPH रहने की संभावना है।
मौसम विभाग का अलर्ट है कि बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत आगामी 4-5 दिन हीटवेव व उष्णरात्रि दर्ज होने की प्रबल संभावना है। वहीं उत्तर-पूर्वी राजस्थान में भी आगामी 3-4 दिन कहीं-कहीं हीटवेव, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन आंधी व हल्की मध्यम बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य के उदयपुर एवं कोटा संभागों में हल्की बारिश दर्ज की गई तथा शेष संभागों में मौसम शुष्क रहा। पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं उष्ण लहर/उष्णरात्रि दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश खानपुर (झालावाड़) में 20 MM. दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर व पिलानी में 46.2 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से +3.5 व +4.8 डिग्री अधिक) दर्ज किया गया। वहीं राजस्थान में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान चूरू दर्ज किया गया। जहां का तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज सोमवार को 08.30 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राजस्थान के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 21 से 78 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।
Updated on:
19 May 2025 02:59 pm
Published on:
19 May 2025 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
