
weather update : राजस्थान में लगातार बारिश के कारण पिछले 24 घंटों में जोधपुर, बीकानेर संभाग के लगभग अधिकांश भागों में तेज अंधड़ के साथ बारिश दर्ज की गई है। बीकानेर, पाली व राजसमंद जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज हुई है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश जवाई डैम, पाली में 77 मिलीमीटर और बीकानेर शहर में 73 मिली मीटर दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में भी आंधी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश कुंभलगढ़, राजसमंद में 76 मिलीमीटर दर्ज हुई है। केंद्र ने बताया है कि 30 मई को एक बार फिर से मूसलाधार बारिश होगी और प्रचंड आंधी का प्रकोप देखने को मिलेगा। राजस्थान में 30 मई को अरब सागर से उठा एक पश्चिमी विक्षोभ पहुंच रहा है।
भारत—पाकिस्तान पर अलर्ट
भारत—पाकिस्तान सीमा से सटे जिले बीकानेर, बाड़ेमर, जैसेलमेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, नागौर और जोधपुर में मौसम को लेकर जयपुर मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिन यहां 80 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से अधड़ और तूफान आने की संभावना है। इसके साथ कई इलाकों मूसलाधार बारिश भी हो सकती है।
फिर बदला मौसम
एक बार फिर से अगले तीन जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और बीकानेर संभाग के जिलों में दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, तेज अंधड़ व तेज बारिश होने की प्रबल संभावना मौसम विभाग ने जताई है। अगले तीन दिन 29 , 30 और 31 मई को जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन और हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है।
Published on:
29 May 2023 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
