Rajasthan Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। राजस्थान में सर्वाधिक बरसात टोंक जिले के नगरफोर्ट में दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि यहां 321 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं कोटा, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर संभागों में भी बीते 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश रिपोर्ट हुई है। नगरफोर्ट के अलावा भीलवाड़ा के शाहपुरा में 213 मिलीमीटर बरसात हुई है। बूंदी में भी अत्यधिक भारी वर्षा हुई है यहां बीते 24 घंटों में 226 एमएम बारिश दर्ज की गई है। पाली में एक्ट्रीमली हेवी रेन रेकॉर्ड हुई है।