जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का Red Alert, इन 3 जिलों में होगी झमाझम बारिश

Weather Update: विदाई से पहले मानसून ने प्रदेश में रफ्तार पकड़ी है। कोटा, उदयपुर संभाग में झूमकर मेघ बरसे। मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। कई रास्ते अवरुद्ध हो गए।

2 min read
Sep 17, 2023

जयपुर। Weather Update: विदाई से पहले मानसून ने प्रदेश में रफ्तार पकड़ी है। कोटा, उदयपुर संभाग में झूमकर मेघ बरसे। मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। कई रास्ते अवरुद्ध हो गए। कई बांधों के गेट खोलकर पानी की निकासी की गई है। बांसवाड़ा में शुक्रवार शाम से शनिवार दोपहर तक मूसलाधार बारिश हुई। जिसके कारण माही बांध में एक साथ पानी भारी मात्रा में आवक हुई। बांसवाड़ा और उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध के सभी 16 गेट इस सीजन में पहली बार खोले गए।

तीन जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार के लिए भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ में अतिभारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं चित्तौड़गढ़, सिरोही, उदयपुर, जालोर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा ज्यादातर जिलों में बरसात का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यह सिस्टम अगले 2-3 दिन जारी रहने की संभावना है।

कोटा बैराज व भीमसागर बांध के भी गेट खोले
कोटा में तेज हवा संग मूसलाधार बारिश हुई। चम्बल के कैचमेंट एरिया में मूसलाधार बारिश से कोटा बैराज के 2 गेट खोलकर 7598 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। कोटा में पिछले 24 घंटे में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई। कोटा जिले के सुकेत की पाटली नदी में पानी की आवक शुरू हो गई। मध्यप्रदेश में हो रही तेज बारिश की वजह से ताकली बांध के सभी 13 गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई है। झालावाड़ के डग व चौमहला में 150 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। झालावाड़ के भीमसागर बांध के दो गेट खोलकर 33 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई। मिश्रोली क्षेत्र में राजगढ़ बांध के दो गेट खोले गए। छापी बांध के 2 गेट खोलकर 2791 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। गागरीन बांध भरने के बाद चादर चलने लगी। चंवली बांध में पानी की जोरदार आवक हो रही है। यह अभी करीब तीन मीटर खाली है।


ये नदियां उफान पर
रटलाई में उजाड़ नदी, पिडावा में चंवली नदी उफान पर आ गई। चौमहला के कोल्वी रोड पर स्थित मां दुर्गा मंदिर में शिवलिंग जलमग्न हो गया। यहां छोटी कालीसिंध नदी उफान पर रही।

यह भी पढ़ें : Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, कल 9 जिलों में होगी झमाझम बारिश


यहां भी हुई बरसात
स्थान ----- बरसात

अजमेर ---- 7.0
भीलवाड़ा --- 5.0

अलवर ----- 10.4
पिलानी ---- 1.6

सीकर ----- 5.0
कोटा ------ 2.4

चित्तौड़गढ़ --- 21.1
उदयपुर --- 15.7

जोधपुर शहर -- 10
चूरू ----- 22

धौलपुर --- 6
बारां ---- 5

डूंगरपुर -- 29.5
सिरोही --- 18

(बारिश के आंकड़े मिमी में)

Also Read
View All

अगली खबर