9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : सात शहरों में पारा 45 डिग्री पार, राजस्थान में बारिश पर आया बड़ा IMD अपडेट

Weather Update : राजस्थान में बारिश पर मौसम विभाग का नया Prediction आया है।

2 min read
Google source verification
Weather Update Today Mercury crossed 45 degrees in seven cities IMD Big Update on Rain in Rajasthan

फाइल फोटो पत्रिका

Weather Update : राजस्थान में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को सात शहरों में दिन का पारा 45 डिग्री पार पहुंच गया। सबसे अधिक तापमान श्री गंगानगर में 47.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है। बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में 9 से 11 जून को अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव व तीव्र हीटवेव चलने की प्रबल संभावना है। वहीं राजस्थान में बारिश पर मौसम विभाग का नया Prediction आया है। मौसम विभाग के अनुसार 14 जून को कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ बारिश का अनुमान है।

बीकानेर संभाग में 10 जून को तेज धूलभरी हवाएं चलने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में 10 जून के दौरान तेज धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा बीकानेर में 46, बाड़मेर में 45.9, चूरू में 45.6, फलोदी में 45.4, जयपुर में 43.5, जैसलमेर में 45.2 और कोटा में 45 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

तापमान में चार से पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के शहरों में दिन के तापमान में चार से पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी देखी गई। मौसम केन्द्र के अनुसार तीन शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 31 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।

जयपुर में आने वाले दिनों में तेज गर्मी का अलर्ट

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में जयपुर में दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 24 घंटे की तुलना में 1.7 डिग्री ज्यादा है। रात का न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 31.6 डिग्री सेल्सियस हो गया है, जो पिछली रात की तुलना में 3.4 डिग्री अधिक है। मौसम केंद्र के अनुसार, आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा और दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी। राजधानी में लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें :Monsoon Update : राजस्थान में मानसून को लेकर जल्द मिलेगी खुशखबरी, बस करें थोड़ा इंतजार