Weather Update: 50 से 60 KM की रफ्तार से आएगी आंधी, इन 27 जिलों के लिए बारिश और ओलावृष्टि का Alert

Weather Update Rain in Rajasthan : राजस्थान के मौसम को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया है कि 25 मई को बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर और कोटा संभाग के जिलों में तूफानी आंधी आएगी।

जयपुर

Updated: May 25, 2023 04:25:18 pm

weather update Rain in Rajasthan : राजस्थान के मौसम को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया है कि 25 मई को बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर और कोटा संभाग के जिलों में तूफानी आंधी आएगी। इस दौरान हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी।

मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी कर दिया है

मौसम विभाग ने इन संभागों के 27 जिलों व्रजपात और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। शेखावाटी क्षेत्र में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में बहुत परिवर्तन नहीं आएगा। 29 मई तक प्रदेश के सभी संभागों में मौसम और तापमान का मौजूदा रूख बरकरार रहेगा। एक से दो डिग्री तापमान का अंतर आएगा।

mp-img width="700" height="380" layout="responsive" class="img-responsive img-w855x450 mt-top mt-bottom" alt="m11.jpg" src="https://new-img.patrika.com/upload/2023/05/25/m11_8264711-m.jpg">


प्रदेश में हुई दस सेंटीमीटर तक बारिश

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में 1 से सात सेंटीमीटर तक बारिश हुई। वहीं पश्चिमी राजस्थान में बारिश 10 सेंटीमीटर तक पहुंच गई। जयपुर की अगर बात करें तो यहां 89 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधड़ आया। इस दौरान जयपुर में 13 मिलीमीटर, बीकानेर में 21 मिलीमीटर और चुरू में 06 मिलीमीटर बारिश साढ़े आठ बजे तक दर्ज की गई।

28 मई से फिर पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के अनुसार अभी उत्तरी पाकिस्तान में चक्रवात बना हुआ है। इसके कारण 28 मई को प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश करेगा। इसके कारण प्रदेश का मौसम फिर से 31 मई तक बेहतर हो जाएगा। इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश होगी और आंधी भी आएगी।

किसानों को सता रहा डर
तूफान के कारण जहां नरमा की फसल को नुकसान पहुंचा है वहीं किसानों की चिंता अब खरीफ की फसल को लेकर बढ़ गई है। गर्मी तेज न होने के कारण कीड़े मकोड़े लगने की समस्या में इजाफा हो सकता है। खेतों में पानी भरने और नमी आने के कारण समय से खेत तैयार किया जा सकता है। सीकर के किसान सूंडाराम कहते हैं कि बारिश अगर लगातार इसी तरह रही तो किसानों को फायदा हो सकता है।

 

Anand Mani Tripathi

आनंद मणि त्रिपाठी (@aanandmani) रक्षा, राजनीति और सामरिक मामलों के पत्रकार हैं। प्रिंट, टीवी और आनलाइन में रिपोर्टिंग। नवोदय विद्यालय से शिक्षा और हरियाणा से पत्रकारिता। रेलवे, सड़क एवं परिवहन, प्रशासन, शिक्षा, विज्ञान, कृषि विभाग और मंत्रालय की रिपोर्टिंग की। 2016 में रक्षा मंत्रालय के DCC के बाद रक्षा मामलों की पत्रकारिता शुरू की। इसके बाद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या 2017,राइफलमैन औरंगजेब की हत्या 2018, जम्मू—कश्मीर में बदले 2018 में बदले राजनीतिक समीकरण, पुलवामा हमला 2019, कश्मीर से 370 में परिवर्तन, गलवान घाटी मुठभेड़ 2020 की ग्राउंड रिपोर्टिंग की। लोकसभा चुनाव 2019 में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब कवर किया। 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मामले में आए फैसले की अयोध्या से कवर किया। 2020 में भी लददाख से नेपाल तक की यात्रा चीन के बदलते समीकरण को लेकर की। 2022 उत्तरप्रदेश चुनाव को सहारनपुर से सोनभद्र तक मोटर साइकिल के माध्यम से कवर किया।

होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

इस्लाम और हिंदू मुस्लिम एकता पर मोहन भागवत का बड़ा बयान, नई संसद को लेकर कही ये बातWeather Alert: 13 राज्यों में भारी बारिश के साथ आंधी-वज्रपात का येलो अलर्ट, इन पांच में 7 जून तक हीटवेव की चेतावनीमीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-1 का सफल ट्रेनिंग प्रक्षेपण, जानिए इसकी खासियतपहलवानों के समर्थन में महापंचायत, टिकैत बोले- खिलाड़ियों की जाति सिर्फ तिरंगा, फैसला यहां सुरक्षित है लेकिन...GST Collection: जीएसटी से भरी सरकार की झोली, मई में 1.57 लाख करोड़ का हुआ कलेक्शनGDP Growth: दुनिया में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, जानिए चीन-रूस-अमरीका के मुकाबले कहाँ हैं हमनेपाल के पीएम से मुलाकात पर PM मोदी बोले- हमारी पार्टनरशिप ‘सुपर हिट’, हिमालय जितनी ऊंचाई तक ले जाएंगे संबंधों कोअध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगने तमिलनाडु पहुंचे अरविंद केजरीवाल, CM एमके स्टालिन से मिले
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.