
Weather Update- मानसून की विदाई के साथ बढऩे लगा गर्मी का असर
जयपुर।
प्रदेश से मानसून की विदाई शुरू हो गई है। बीकानेर और जोधपुर संभाग से मानसून विदा हो गया और अगले कुछ दिनों में यह उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र में चला जाएगा। मौसम में हुए इस बदलाव के बाद अब गर्मी का असर धीरे धीरे बढऩे लगा है। गुरुवार को राजधानी जयपुर में दिन की शुरुआत धूप के साथ हुई, दिन चढऩे के साथ ही धूप बढ़ती गई और गर्मी में इजाफा होता गया। गर्मी और उमस के कारण लोग परेशान होते रहे। पिछले 24 घंटों की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं पर हल्की बरसात दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 39.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के विभिन्न भागों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 35.5............. 24.2
जयपुर 35.6.............. 25.0
कोटा 35.6................ 25.4
डबोक 34.0................ 23.9
बाड़मेर 38.7.................. 27.4
जैसलमेर 39.0............... 26.0
जोधपुर 37.8.................25.3
बीकानेर 38.5............... 25.5
चूरू 36.8.................... 21.7
श्रीगंगानगर 36.9...............23.6
भीलवाड़ा 35.1.............. 22.8
वनस्थली 35.2
अलवर 34.6
पिलानी 36.5................... 21.9
सीकर 34.5.................... 19.0
चित्तौडगढ़़ 35.2............... 23.2
फलौदी 38.2................. 26.8
सवाई माधोपुर ................... 24.8
धौलपुर 36.7................... 23.8
नागौर 37.8...................... 22.4
बूंदी 35.3 ....................... 26.1
टोंक................................ 27.5
Published on:
07 Oct 2021 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
