25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी कार्ड पर कोरोना बचाव के लिए संदेश- दो गज की दूरी, मास्क जरूरी

कोरोना संक्रमण के बीच शादी समारोह में आयोजक सतर्क, शादी कार्डों के प्रथम पेज पर लिखा रहे है बचाव संदेश

2 min read
Google source verification
शादी कार्ड पर कोरोना बचाव के लिए संदेश- दो गज की दूरी, मास्क जरूरी

शादी कार्ड पर कोरोना बचाव के लिए संदेश- दो गज की दूरी, मास्क जरूरी

सुरेंद्र बगवाड़ा , जयपुर

कोरोना ( Covid 19 ) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होने के बीच भी शहर में शादी और अन्य समारोह हो रहे है। इन समारोह के आयोजन के लिए जहां राज्य सरकार ने भी सख्त गाइडलाइन जारी कर रखी है। वहीं आयोजक भी समारोह में कोरोना गाइडलाइन की पालना करने और मेहमानों से कराने में जुटे हुए है। इसमें अभी जहां पर विवाह स्थलों के प्रवेश द्वार पर सैनेटाइज किया जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। वहीं, अब आयोजक शादी के कार्डों ( wedding card ) पर भी कोरोना बचाव के लिए संदेश लिखवा रहे है। इससे समारोह में आने वाले मेहमान पहले ही सतर्क होकर सावधानी के साथ आ रहे है। इस अच्छी पहल में लगभग सभी आयोजक अपनाते नजर आ रहे है।

कार्ड में अंदर और बाहर संदेश

आयोजक कोरोना से बचाव के संदेश कार्ड के कवर पेज पर मोटे अक्षरों में लिखा रहे है। साथ ही कार्ड के अंदर भी जगह निकालकर स्टिकर चस्पा कर रहे है। ताकि मेहमान समारोह में आने से पहले मास्क जरूर पहनकर आए। सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें। विवाह बंधन में बंधने जा रही मीनावाला निवासी रीना देवंदा का विवाह 11 दिसंबर को है। रीना ने बताया कि खुशियों में सावधानी रखनी बेहद जरूरी है। इसलिए हमनें कार्ड के अंदर स्टिकर लगाया है। हम चाहते है कि मेजबान और मेहमान स्वस्थ रहे।

शादी कार्ड पर ऐसे संदेश

'दो गज की दूरी और मास्क जरूरी', 'कोरोना से बचाव के उपाय अपनायें, मास्क पहने, दो गज की दूरी बनायें', 'मास्क लगाकर आना अनिवार्य है, सैनेटाइजर का प्रयोग करें' जैसी पंक्तियां लिखी हुई है। साथ ही कार्ड वितरण के दौरान भी आयोजक मेहमानों से मास्क पहनकर ही आने के लिए निवेदन कर रहे है। कार्डों पर संदेश लिखाना शहर में ही नहीं बल्कि ग्रामीण एरिया में काफी चलन सा बन गया है। ग्राम चौंप में भी एक शादी के कार्ड पर ऐसे ही संदेश लिखाए गए।