22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wedding Concepts : फूलों के एंट्री गेट की जगह लेंगे Sanitizer Gate

इवेंट मैनेजमेंट एक्सपर्ट निकाल रहे है इंडस्ट्री को पटरी पर लाने के तरीके  

2 min read
Google source verification
Wedding Concepts : फूलों के एंट्री गेट की जगह लेंगे Sanitizer Gate

Wedding Concepts : फूलों के एंट्री गेट की जगह लेंगे Sanitizer Gate

सुरेंद्र बगवाड़ा, जयपुर

कोरोना के कहर ने इवेंट इंडस्ट्री को कमर तोड़ दी है। संक्रमण के डर से अब वेडिंग्स सहित हर पब्लिक और सेलिब्रेशन इवेंट कम होंगे। कहीं पर किए भी जाएंगे तो सिर्फ "मैनेज बाय फैमिली मेंबर्स"। ऐसे में अब इवेंट मैनेजमेंट एक्सपर्ट ने इंडस्ट्री को पटरी पर लाने के लिए कमर कस ली है। एक्सपर्ट अब नए और क्रिएटिव आइडियाज के साथ आर्गेनाइजर्स से इवेंट प्लानिंग कर रहे है।

फेडरेशन आफ राजस्थान इवेंट मैनेजर्स के अरशद हुसैन ने बताया कि प्रदेश वेडिंग टूरिज्म ( wedding tourism industry )
के लिए जाना जाता है। कोरोना कहर में कम से कम 500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। ऐसे में सभी इवेंट मैनेजर्स को स्वयं को अब नए क्रिएटिव आइडियाज पर काम करना होगा। इवेंट में लुभावन वीडियो दिखाने से पहले सेफ्टी के बारे में 'क्या—क्या किया जा सकता है' के बारे में बताए।

एंट्री गेट की जगह लेंगे सैनिटाइजर गेट

फैंटास्टिक फॉर ( Fantastic Four ) इवेंट्स के डायरेक्टर संजीव रंजन ( sanjeev ranjan ) झा ने बताया कि बड़ी शादियों नहीं होने से कई वेंडर्स को काम नहीं मिलेगा। हैवी डेकोरेशन नहीं होगा। वहीं, अब सिर्फ हमारा और आयोजक का फोकस सिर्फ सेफ्टी पर ही रहेगा। गेट पर स्टार्टर फूड देने के बजाय मास्क और हैंड सैनिटाइजर दे सकते है। वहीं, बड़े एंट्री गेट के बजाय अब सैनिटाइजर गेट बनाए जाएंगे। इवेंट मैनेजर मुकेश कहते है कि गेस्ट कम होने से हमें जरुर नुकसान है, लेकिन सुरक्षा सबसे पहले है। इवेंट में सभी के चेहरों पर मास्क जरुर अजीब लगेगा, लेकिन जान है तो खुशियां है।


हर गेस्ट का जांच जाएगा टेम्प्रेचर

इवेंट क्राफ्टर के सीईओ सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने बताया कि केंद्र की गाइडलाइन को फॉलो करेंगे। हर सजावटी सामग्री को सेनेटाइज करना, हर गेस्ट का एंट्री गेट पर टेम्प्रेचर जांचने, सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार बैठने की व्यवस्था होगी। वेन्यू पर वर्किंग स्टाफ को भी कम किया जाएगा। हर गेस्ट और वर्कर के लिए मास्क और ग्लव्ज अनिवार्य किया जा सकता है। इन इवेंट्स की पहचान सस्टनेबल, मीनिमल वेस्ट और अनूठे आकर्षण के साथ बेहद विशेष साबित होगी।