28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vivah Muhurat 2020 दिसंबर 2020 तक विवाह के मात्र आधा दर्जन मुहूर्त, जानें अब किन तारीखों पर गूंजेंगी शहनाइयां

देवउठनी एकादशी के साथ ही शादी—विवाह की शुरुआत हो गई है। इस साल यानि सन 2020 खत्म होने में अब करीब सवा माह ही शेष रह गए हैं। चातुर्मास की समाप्ति के बाद इन सवा माह के दौरान विवाह के कई शुभ मुहूर्त हैं। हालांकि द‍िसंबर 2020 में शाद‍ियों के बाद अगले साल के प्रारंभिक चार माह तक भी बहुत कम विवाह होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Wedding Dates 2020 November 2020 Wedding Dates December 2020

Wedding Dates 2020 November 2020 Wedding Dates December 2020

जयपुर. देवउठनी एकादशी के साथ ही शादी—विवाह की शुरुआत हो गई है। इस साल यानि सन 2020 खत्म होने में अब करीब सवा माह ही शेष रह गए हैं। चातुर्मास की समाप्ति के बाद इन सवा माह के दौरान विवाह के कई शुभ मुहूर्त हैं। हालांकि द‍िसंबर 2020 में शाद‍ियों के बाद अगले साल के प्रारंभिक चार माह तक भी बहुत कम विवाह होंगे।

ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि 15 दिसंबर 2020 से मलमास लग जाएगा। इसमें शुभ कार्यों पर प्रतिबंध रहता है। इसके कारण विवाह पर दोबारा ब्रेक लग जाएंगे। इसके बाद अगले साल अर्थात 2021 में ही शादियों के शुभ महूर्त हैं। नए साल में भी शुरुआती चार माह में से करीब तीन माह तक शादियां नहीं हो सकेंगी।

25 नवंबर को देवउठनी एकादशी के शुभ मुहूर्त से चातुर्मास के बाद शादियों की शुरुआत हुई है। आगामी 30 नवंबर को भी शादी का शुभ मुहूर्त है। इसके बाद दिसंबर माह में विवाह के 5 मुहूर्त हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र नागर के अनुसार दिसंबर में 1,6,7,10 और 11 तारीख को विवाह का मुहूर्त है। 15 दिसंबर से मलमास यानि खरमास लग जाएगा जिसके कारण शादी नहीं होंगी।

नवंबर और दिसंबर में विवाह मुहूर्त— wedding muhurat in november december 2020

Vivah Muhurat in november 2020 : dates 25, 30

Vivah Muhurat in December 2020 : dates 1,6,7,10, 11