6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में 13 मार्च से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, अंधड़-ओलावृष्टि की संभावना

Rajasthan Weather News: पिछले तीन दिन से प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरूवार से कम हो गया है। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार अगले चार दिन तक अब मौसम शुष्क बना रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Western Disturbance will be active again in Rajasthan from March 13

Rajasthan Weather News : जयपुर। पिछले तीन दिन से प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरूवार से कम हो गया है। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार अगले चार दिन तक अब मौसम शुष्क बना रहेगा। साथ ही अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ 13-14 मार्च को सक्रिय होगा। इससे पुन: आंधी-तूफान जैसी गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है।

वहीं, राज्य में गुरुवार को अलवर, सवाईमाधोपुर, जयपुर, दौसा और करौली सहित कुछ जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। कुछ जगह पर ओले भी गिरे। बीते 24 घंटे में माउंट आबू में 25, किशनगंज बारां, 14, जयपुर में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे राज्य के दिन और रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan weather: राजस्थान में यहां बिछ गई ओलों की चादर, देखें वीडियो

अकबरपुर में गिरे चने के आकार के ओले
अलवर के अकबरपुर क्षेत्र में गुरुवार शाम हुई ओलावृष्टि से गेहूं सहित अन्य फसयों, प्याज के कण आदि में नुकसान अन्नदाता की आंखों से आंसू टपक पड़े। दिनभर क्षेत्र में बादल छाए रहे। दोपहर बाद बरसात के साथ चने के आकार में ओले गिरे।

कुछ मिनट बाद दोबारा बरसात के साथ फिर बेर के आकार में ओले गिरने से किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बर्बाद होने का डर है। बरसात के साथ तेज हवा चलने से फसल पूरी तरह पसर गई है। जिसे लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई।