20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

दिवंगत भंवर लाल शर्मा को लेकर क्या बोले सचिन पायलट?

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज सरदारशहर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।

Google source verification

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज सरदारशहर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पायलट ने शोक संतप्त परिवार जनों से भी मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। सचिन पायलट यहां करीब आधे घंटे तक रुके उसके बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भंवर लाल शर्मा की यादें हमेशा उनके साथ रहेंगी।

सचिन पायलट ने कहा कि दिवंगत भंवर लाल शर्मा का राजनीतिक जीवन बहुत लंबा रहा है, उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में खूब उतार-चढ़ाव देखे हैं, जिस तरह से उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता की सेवा की है यही वजह है कि यहां की जनता लगातार उन्हें चुनाव जताकर विधानसभा भेजती रही। पायलट ने कहा कि भंवर लाल शर्मा राजनीति को अच्छी और बारीकी से समझते थे और 36 कौम को साथ लेकर चलते थे।

मेरे उनसे बहुत ही मधुर संबंध रहे हैं। वो उम्र में मुझसे बहुत बड़े थे, बहुत सारे कार्यक्रम हमने साथ किए हैं। उन्हें जनसभाएं करने में महारत हासिल थी, उनकी पीढ़ी के जो नेता थे वो घर में कोई भी काम होता था तो पूरे क्षेत्र को न्योता देते थे। ईश्वर इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को और उनके चाहने वालों को हिम्मत दें। गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ विधायर भंवर लाल शर्मा का रविवार को उपचार के दौरान निधन हो गया था। जहां सोमवार को सरदारशहर में उनका अंतिम संस्कार किया गया था।