घर में बंद आम आदमी से क्या कह रहा है, कोरोना देखिये कार्टूनिस्ट सुधाकर का कार्टून
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण देश में आर्थिक हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य सरकारों की स्थिति भी इससे अलग नहीं है. राज्यों की औद्योगिक इकाइयां हालांकि अब धीरे-धीरे शुरू हो रही है लेकिन लंबे समय तक इनके बंद रहने से राज्यों पर आर्थिक बोझ आ गया है. जिसकी भरपाई करने के लिए अलग-अलग राज्यों में सरकारें अपने-अपने तरीके से प्रयास कर रही है. इन्हीं प्रयासों के तहत राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर 2 फ़ीसदी और डीजल पर एक फ़ीसदी वेट बढ़ा दिया है. इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम राज्य में बढ़ जाएंगे और लोगों का सफर करना महंगा हो जाएगा .मगर इन दिनों लॉक डाउन में घर में बंद होने से लोगों की जान तो बच ही रही है साथ ही वाहन लेकर सड़कों पर न जाने से पेट्रोल का और डीजल का खर्च भी बच रहा है, जिससे इनके दामों में वृद्धि का असर जनता की जेब पर नहीं पड़ रहा है .इस लिहाज से लॉक डाउन नियमों का पालन करने से जनता की जान और माल दोनों बच रहे हैं इसी मुद्दे को देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर सोनी के नजरिए से
Published on:
07 May 2020 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
