21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलावट रोकने के लिए फ़ूड सेफ्टी वैन की शुरुआत पर आम आदमी को क्या संशय है ? ,देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की नजर से

मिलावट रोकने के लिए फ़ूड सेफ्टी वैन की शुरुआत पर आम आदमी को क्या संशय है ? ,देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की नजर से

less than 1 minute read
Google source verification
मिलावट रोकने के लिए फ़ूड सेफ्टी वैन की शुरुआत पर आम आदमी को क्या संशय है ? ,देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की नजर से

मिलावट रोकने के लिए फ़ूड सेफ्टी वैन की शुरुआत पर आम आदमी को क्या संशय है ? ,देखिए कार्टूनिस्ट लोकेन्द्र की नजर से

जयपुर
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को स्वास्थ्य भवन से 4 मोबाइल फूड सेफ्टी लैब वैन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। ये वैन जोधपुर, भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर संभाग में भेजी गई हैं।
डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रदेश में खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने और आमजन को शुद्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए सभी संभागों के लिए लैब युक्त वैन संचालित करने की योजना बनाई है। जयपुर में पहले से ही फूड सेफ्टी मोबाइल वैन का संचालन हो रहा था अब जोधपुर, भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर संभागों में भी लैब का संचालन हो सकेगा। शीघ्र ही अजमेर और कोटा संभाग के लिए भी उपलब्ध कराई जाएगी।
जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ. के.के. शर्मा ने बताया कि इन मोबाइल वैनों में 36 तरह की अलग-अलग तरह की जांचें करवाई जा सकती है। कोई भी उपभोक्ता, उत्पादक किसी भी तरह की मिलावट होने पर क्षेत्र के सीएमएचओ के जरिए न्यूनतम शुल्क पर जांच करवा सकता है। इन पदार्थों की जांच रिपोर्ट ऑन स्पाट 25 से 30 मिनट में उपलब्ध हो सकेगी। जांचें सर्विलांस के अधीन होती हैं और उनके अनसेफ, मिसब्रांड और सब स्टैडर्ड होने पर एक्ट के अनुसार कार्रवाई की जा सकती है।