
अनलॉक 1 में रिकॉर्ड टूटने पर आदमी को क्या संदेश दे रहा है कोरोना ?, देखिए कार्टूनिस्ट नजर से
जयपुर
चार लॉकडाउन और उसके बाद पहला अनलॉक...। लेकिन यह अनलॉक 1 जयपुर के लिए शुभ संकेत नहीं दे रहा है। इसका कारण है कि अनलॉक 1 के साथ ही जयपुर में कर्फ्यू लगाने का रिकॉर्ड टूटता जा रहा है। दो महीने में चार लॉकडाउन के दौरान जितनी कॉलोनियों में पुलिस ने कर्फ्यू नहीं लगाया उससे कहीं ज्यादा जगहों पर अब कर्फ्यू लगाने की नौबत आ रही है और बड़ी बात यह है कि यह लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिससे पुलिस और मेडिकल टीम की परेशानी कम होने की जगह बढ़ रही है।
44 थाना इलाकों की 155 कॉलोनियों तक पहुंचा कर्फ्यू
जयपुर में शनिवार शाम तक सुभाष चाैक, रामगंज तथा चाैमूं इलाके में काेराेना संक्रमित मिलने के बाद तीनाें थाना इलाकाें की छह काॅलाेनियाें में कर्फ्यू लगाया गया है। अब कर्फ्यू 44 थाना इलाकाें में 155 काॅलाेनियाें में पहुंच गया है। इनके अलावा रामगंज, माणकचौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टाबस्ती, शास्त्री नगर, विद्याधरनगर, जालूपुरा, आदर्श नगर, खोह
नागोरियान, मोतीडूंगरी, मालपुरा गेट, रामनगरिया, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, लालकोठी, गांधी नगर, जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, बस्सी, बजाज नगर, तूंगा मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, हरमाड़ा, सदर, बगरू, वैशाली नगर, कालवाड़, सोडाला, शिप्रापथ, मानसरोवर, ज्योति नगर, श्याम नगर, महेश नगर, मुहाना, सांगानेर सदर और चाकसू के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी हैं। यह जरुर है कि शनिवार को सिर्फ तीन क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा भी है लेकिन उसके अलावा कई अन्य नए क्षेत्रों तक यह जा पहुंचा है।
Updated on:
07 Jun 2020 11:21 pm
Published on:
07 Jun 2020 11:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
