19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Android 2.3.7 और iOS 8 पर अब नहीं चलेगा WhatsApp

इंस्टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp के दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स हैं। लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब इस एप को कई एंड्रॉइड डिवाइस और iPhones में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। WhatsApp ने ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 8 से सपोर्ट खत्म करने की घोषणा की है। 1 फरवरी 2020 से iOS 8 और इससे नीचे के iOS वर्जन से WhatsApp का सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा। इसी तरह Android 2.3.7 ओएस के यूजर भी अपने फोन पर WhatsApp की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। कंपनी ने हाल ही FAQ पेज पर यह जानकारी अपडेट की है।

2 min read
Google source verification
Android 2.3.7 और iOS 8 पर अब नहीं चलेगा WhatsApp

Android 2.3.7 और iOS 8 पर अब नहीं चलेगा WhatsApp

इंस्टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp के दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स हैं। सोशल चैट, प्राइवेट मैसेज, वॉयस, कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, फाइल शेयरिंग के लिए अधिकांश लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब इस एप को कई एंड्रॉइड डिवाइस और iPhones में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। WhatsApp ने ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 8 से सपोर्ट खत्म करने की घोषणा की है। 1 फरवरी 2020 से iOS 8 और इससे नीचे के iOS वर्जन से WhatsApp का सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा। इसी तरह Android 2.3.7 ओएस के यूजर भी अपने फोन पर WhatsApp की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। कंपनी ने हाल ही FAQ पेज पर यह जानकारी अपडेट की है।

ऑपरेटिंग सिस्टम को कर लें अपडेट

कंपनी की नई घोषणा के अनुसार Android 2.3.7 और iOS 8 पर फरवरी माह से आप WhatsApp यूज नहीं कर पाएंगे। हालांकि, यदि iOS 8 यूजर्स अपने व्हॉट्सएप को अनइंस्टॉल नहीं करते हैं या अपडेट नहीं करते हैं तो फोन में यह एप चलता रहेगा। लेकिन जैसे ही इसे रीमूव करके फिर से इंस्टॉल करेंगे तो इसे यूज नहीं किया जा सकेगा। इससे बचने के लिए बेहतर है कि आप अपने आईफोन के पुराने iOS वर्जन को अपडेट कर लें। अगर आपके फोन में Android 2.3.7 या इससे नीचे के ओएस वर्जन हैं तो भी आपका व्हॉट्सएप 1 फरवरी 2020 से काम करना बंद कर देगा। इसके अलावा पूर्व घोषणा के अनुसार WhatsApp इस साल 31 दिसम्बर से Windows Phone पर भी सपोर्ट बंद कर देगा।

नए फीचर को सपोर्ट नहीं करते पुराने ओएस

WhatsApp ने यह भी साफ किया है कि इन ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स की संख्या बहुत कम है, जिसकी वजह से कम लोग ही इससे प्रभावित होंगे। अधिकतर यूजर्स के पास नए वर्जन के एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स हैं, इसलिए उन्हें चिंतित होने की जरूरत नहीं है। वहीं, पुराने iPhones के लिए भी हर साल नए iOS अपडेट मिलते हैं। दरअसल पुराने वर्जन से एप सपोर्ट इसलिए बंद किया जाता है, क्योंकि इनमें व्हॉट्स एप के नए फीचर सपोर्ट नहीं करते हैं। WhatsApp पर लगातार नए फीचर्स आते रहते हैं और पुराने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की वजह से ये features नए वर्जन पर काम नहीं कर पाते हैं। WhatsApp ने पिछले कुछ महीनों में अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स इंट्रोड्यूस किए हैं, जिनमें फिंगरप्रिंट अनलॉक, ग्रुप मैसेजिंग, प्राइवेट रिप्लाई, ग्रुप एडमिन फीचर्स शामिल हैं। ऐसे में यूजर्स को या तो अपने स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखना चाहिए या फिर अपने फोन को अपग्रेड कर लेना चाहिए।

इस बीच जियो फोन धारकों को राहत की खबर है। WhatsApp ने कहा है कि ये यूजर्स ऑपरेटिंग सिस्टम KaiOS 2.5.1+ वाले स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ओएस को JioPhone 1 और JioPhone 2 में इस्तेमाल किया गया है।