
Cash Payment File Photo
जयपुर। राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2022-23 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद कोटा संभाग में 15 मार्च से और शेष जिलों में 1 अप्रेल से 10 जून तक की जाएगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए कुल 389 क्रय केन्द्र बनाए गए हैं। क्रय केन्द्रों की सूची खाद्य विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। शासन सचिव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा रबी विपणन वर्ष 2022-23 में गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है।
जैन ने बताया कि जिला कलक्टर व क्रय एजेंसियों को गेहूं के समर्थन मूल्य पर उपार्जन, क्रय केन्द्र, बारदाना, भण्डारण, किसान की पहचान एवं भूमि अभिलेखों के सत्यापन, खरीद व उठाव के समय तौल कांटों की व्यवस्था, जल निकास, लघु निर्माण के कार्य सहित कानून एवं यातायात व्यवस्था संबंधी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी गुणवत्ता मापदण्डों का पूर्ण प्रचार-प्रसार सरपंच व ग्राम स्तर तक करने के निर्देश दिए गए हैं।
शासन सचिव ने कहा कि जिला कलक्टर क्रय एजेंसियों के क्षेत्रीय प्रबंधकों एवं स्थानीय प्रशासन एसडीएम, तहसीलदार व अन्य अधिकारियों के सदस्यों की टीमों का गठन कर क्रय केन्द्रों का समय-समय पर संयुक्त निरीक्षण भी करें। क्रय केन्द्रों पर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिला कलक्टरों को क्रय एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर वेब कैमरा या वीडियोग्राफी करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को नियमानुसार समयबद्ध एवं नियमित सही भुगतान के लिए भुगतान प्रक्रिया को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। शासन सचिव ने कहा कि कृषक मंडी जाते समय अपने माल का सत्यापन एवं वापिस जाते समय बिक्री की रसीदें और बिल का सत्यापन करवाना सुनिश्चित करें। क्रय केन्द्रों पर कोविड 19 उपयुक्त व्यवहार बनाए रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
Published on:
09 Mar 2022 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
