इन और आउट के फेर में फंस कर ऐसे अटक प्रदेश भाजपा की नई टीम
इन और आउट के फेर में फंस कर ऐसे अटक प्रदेश भाजपा की नई टीम
जयपुर।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भसाग लेने 21 जुलाई को जयपुर आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश भाजपा की पुरानी कार्यकारिणी से ही मिलेंगे। क्योंकि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन लाल सैनी के बीच कार्यकारिणी के कुछ नामों के इन और आउट को लेकर असहमति बनी हई है और शाह के दौरे के बीच दोनों ही नेता कोई विवाद नहीं चाहते है। बताया जा रहा है कि अब नई कार्यकारिणी की घोषणा इसी महीने अंतिम सप्ताह में किया जाएगा।
दूसरी ओर अभी विधान सभा चुनाव की तैयारियों के हिसाब से संगठन में निचले स्तर पर ही बदलाव की कवायद की जा रही है और इस कवायद में एक दर्जन से ज्यादा जिला अध्यक्षों को बदला जा रहा है। बदलाव में ज्यादातर जिला अध्यक्ष वे हैं जो शाीरिरिक अस्वस्थ्यता के कारण सक्रिय नहीं है या किसी ओर कारण से सक्रिय नहीं है।
प्रदेश भाजपा के सूत्रों की माने तो प्रदेश अध्यक्ष बनते ही मदन लाल सैने ने कार्यसमिति की बैठक से पहले कार्यकारिणी में बदलाव की बात कही थी। बदलाव की कुछ कवायद भी हुई लेकिन जब कार्यकारिणी में शामिल किए जाने वाले नामों पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी में चर्चाओं का दौर चला तो कुछ नामों के कार्यकारिणी में इन और आउट को लेकर असहमति हो गई और नई कार्यकरिणी के गठन मामला अटक गया। हांलाकि दोनों नेताओं के बीच असहमति को दूर करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर प्रयास कर रहे हैं।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यसमिति से एक दिन पहले गुरुवार को शाम तक कार्यकारिणी में बदलाव की चर्चा होती रही लेकिन खुद प्रदेश् अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने बयान दे दिया कि फिलहाल कार्यकारिणी मे बदलाव नहीं किया जाएगा और यह बदलाव अब प्रदेश कार्य समिति और शाह के दौरे के बाद किया जाएगा।