जयपुर

कौन होगा राजस्थान पुलिस का नया मुखिया? इन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा, अगले 48 घंटे में ऐलान संभव

शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग की दिल्ली में हुई बैठक में राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के लिए तीन अधिकारियों के नाम का पैनल तैयार कर लिया गया। यह पैनल अब राज्य सरकार के पास आएगा, जिनमें से एक को डीजीपी नियुक्त किया जाएगा।

less than 1 minute read
Jun 28, 2025
राजस्थान पुलिस मुख्यालय, पत्रिका फोटो

राजस्थान के नए डीजीपी की नियुक्ति की घोषणा एक दो दिन में होने वाली है। माना जा रहा है कि आगामी एक जुलाई से पहले ही नए डीजीपी के नाम पर मुहर लग जाएगी। शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग की दिल्ली में हुई बैठक में राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के लिए तीन अधिकारियों के नाम का पैनल तैयार कर लिया गया। यह पैनल अब राज्य सरकार के पास आएगा, जिनमें से एक को डीजीपी नियुक्त किया जाएगा।

राज्य सरकार ने भेजा 6 अधिकारियों का पैनल

राज्य सरकार ने नए डीजीपी के लिए 6 अधिकारियों का पैनल पिछले दिनों यूपीएससी को भेजा था। हालांकि शुरुआत में राज्य सरकार ने सात अधिकारियों का पैनल तैयार किया, लेकिन एक अधिकारी के इच्छुक नहीं होने के कारण उनका नाम ड्रॉप कर दिया गया।

मेहरडा के अलावा ये तीन वरिष्ठता में शामिल

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों में दिल्ली में तैनात पुलिस शोध एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) के महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा, कार्यवाहक डीजीपी रवि प्रकाश मेहरडा, दिल्ली में तैनात नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के महानिदेशक राजेश निर्वाण व पुलिस इंटेलीजेंस महानिदेशक संजय कुमार अग्रवाल शामिल हैं, जिनमें मेहरड़ा का इसी माह कार्यकाल पूरा हो रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि एक जुलाई से पहले नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त हो जाएगा।

Updated on:
28 Jun 2025 11:34 am
Published on:
28 Jun 2025 08:34 am
Also Read
View All
संपादकीय : बेटियों की किलकारी की चाहत का सुखद संकेत

Kotputali : हरियाणा का कुख्यात बदमाश सोनू उर्फ बाबा सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

SmartPhone : टेक्नो ने टिटूप्रिंट के साथ मिलकर राजस्थान में अपनी विस्तार को दी और अधिक मजबूती

राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026, दूसरे दिन वैश्विक नेतृत्व, नवाचार, पॉलिसी डायलॉग पर रहेगा विशेष फोकस

किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो—60 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (31 दिसंबर 2025) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 60 में भेजी गई कहानियों में भविका सुथार, कृति और ​नीलम विश्वकर्मा की कहानियां उत्कृष्ट रहीं, जो किड्स कॉर्नर में प्रकाशित की जा रही हैं। उनके साथ सराहनीय कहानियां यहां दी जा रही हैं।

अगली खबर