7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPS Couple Success Story: पत्नी की विदाई के बाद पति ने संभाली जिले की कमान, जानें कौन हैं IPS सागर राणा?

IPS Sagar Rana: सूची जारी होने के बाद यह आईपीएस कपल चर्चा में है।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Alfiya Khan

Feb 04, 2025

ips

जयपुर। अधिकांशत: देश में कई आईएएस-आईपीएस अधिकारी अपनी लव स्टोरी को लेकर चर्चा में रहते है, लेकिन इस बार राजस्थान में एक अनूठा संयोग सामने आया है। इसकी वजह से ये आईपीएस कपल सोशल मीडिया पर चर्चा की वजह बना हुआ है।

राजस्थान सरकार द्वारा आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की गई। जिन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं उनमें दौसा एसपी रंजीता शर्मा और सागर राणा का नाम भी शामिल है। सूची जारी होने के बाद यह आईपीएस कपल चर्चा में है।

आईपीएस सागर और रंजीता शर्मा पति-पत्नी हैं। सागर राणा को जयपुर से दौसा लगाया गया है। वहीं, रंजीता शर्मा को दौसा से जयपुर भेजा गया है। इसी वजह से इन आईपीएस कपल की बेहद चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं कि सागर राणा किस बैच के आईपीएस हैं, उन्होंने कहां से पढ़ाई की है और किन-किन पदों पर काम कर चुके हैं?

कौन है आईपीएस सागर राणा

आईपीएस सागर राणा 2019 बैच के अधिकारी है। पत्नी के तबादले के बाद अब आईपीएस राणा ने दौसा एसपी का पदभार ग्रहण किया। उन्हें ईमानदारी और कड़े फैसले के लिए भी जाना जाता है। मूल रूप से आईपीएस सागर राणा हरियाणा के रहने वाले है। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री हासिल की है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी थी और आखिरकार उनका चयन आईपीएस के लिए हो गया।

आईपीएस राणा को राजस्थान में सबसे पहले सांचौर जिले में एसपी के पद पर लगाया गया था। इसके बाद फलोदी में भी पुलिस अधीक्षक की कमान दी गई थी। वर्तमान जयपुर में कमिश्नरेट में डीसीपी यातायात के पद पर कार्यरत थे। अब दौसा में एसपी पद पर लगाया गया है।

पत्नी की विदाई के बाद पति ने संभाली कमान

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सागर ने सोमवार को जिले के 36वें पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। एसपी ने कहा कि अपराधों पर जैसे दौसा पुलिस ने अभी तक नियंत्रण कर रखा है, वैसे ही आगे भी रखा जाएगा। जिले का दौरा कर सभी मुद्दों पर काम किया जाएगा।

अनूठे अंदाज में दी विदाई

पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा का तबादला होने पर अनूठे अंदाज में विदाई दी गई। आईपीएस शर्मा को साफा व माला पहनाकर बग्गी पर बैठाया गया। ढोल की थाप पर पुलिसकर्मियों ने जमकर नृत्य किया और पुलिस बैण्ड की धुन के साथ नाचते-गाते जुलूस निकाला। शहर में इस विदाई जुलूस को देखने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता नजर आई। पुलिसकर्मियों और आम जनता ने उनका जगह-जगह स्वागत किया।

पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा दौसा में एक साल तक एसपी के पद पर कार्य किया। इस दौरान उन्हें दो बड़े चुनाव, लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसे उन्होंने अच्छी तरह से निभाया। वहीं शांति और सुरक्षा को लेकर भी कड़ी नजर रखी।

यह भी पढ़ें: गांव से निकलकर तय किया IAS बनने का सफर, वो भी महज 22 साल की उम्र में, ये है राजस्थान की सुलोचना मीणा की कहानी