जयपुरPublished: Jan 10, 2023 10:02:40 am
JAYANT SHARMA
वहां जब दुर्गंध आने लगी तो बड़े भाई ने शारदा से इस बारे में पूछा। शारदा ने कहा कि चूहा मर गया होगा, यह कहकर वह भाग गई। आखिर उसे सोमवार को अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने लाश को अब मुर्दाघर में रखवाया है।
जयपुर। रौंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना उदयपुर जिले से है। एक महिला ने अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ मिलकर पति को गायब कर दिया। पति आखिरी बार एक महीने पहले देखा गया था। उसके बाद वह लापता हो गया। पूरे गांव में , पूरे रिश्तेदारी में, परिवार में उसकी तलाश चलती रही, पुलिस भी तलाश करती रही। सोमवार को पति मिला लेकिन वह कंकाल बन चुका था। मामला उदयपुर जिले के परसाद थाना इलाके का है।