scriptWife cut husband with the help of children and buried him in the house | बदबू आ रही थी, खेत खुदवाया तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा | Patrika News

बदबू आ रही थी, खेत खुदवाया तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

locationजयपुरPublished: Jan 10, 2023 10:02:40 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

वहां जब दुर्गंध आने लगी तो बड़े भाई ने शारदा से इस बारे में पूछा। शारदा ने कहा कि चूहा मर गया होगा, यह कहकर वह भाग गई। आखिर उसे सोमवार को अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने लाश को अब मुर्दाघर में रखवाया है।

murder_photo_2023-01-10_09-59-47.jpg

जयपुर। रौंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना उदयपुर जिले से है। एक महिला ने अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ मिलकर पति को गायब कर दिया। पति आखिरी बार एक महीने पहले देखा गया था। उसके बाद वह लापता हो गया। पूरे गांव में , पूरे रिश्तेदारी में, परिवार में उसकी तलाश चलती रही, पुलिस भी तलाश करती रही। सोमवार को पति मिला लेकिन वह कंकाल बन चुका था। मामला उदयपुर जिले के परसाद थाना इलाके का है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.