
Goa Hindu can have 2 marriage, know how and conditions
जयपुर
पूरे साल भर तक जिस त्योंहार का इंतजार सुहागिन महिलाओं का रहता है वह है करवा चौथ। पूरे दिन पानी की एक बूंद तक ग्रहण किए देर रात चांद देखकर पति की लंबी उम्र की कामनाएं सुहागिन महिलाएं करती हैं । लेकिन प्रदेश में कुछ ऐसे भी मामले सामने आए हैं इस साल जिसमें पत्नी ने पति की लंबी उम्र की कामना करना तो दूरए पति की उम्र ही खत्म कर दी। पति की हत्या कर डाली। इस साल प्रदेश मंे इस तरह के सत्तर से ज्यादा हत्या के केस सामने आए हैं जिनमें पत्नी ने अपने रिश्तेदार या दोस्तों के साथ मिलकर पति को मार डाला। इनमें नब्बे फीसदी हत्या के मामले अवैध संबधों को लेकर हैं और करीब दस फीसदी मामले पैसों को लेकर सामने आए हैं।
पचास लाख की पॉलिसी के लिए पति को दे दी मौत
नागौर जिले के मेडता सिटी थाना इलाके में स्थित कुरडाया गांव में रहने वाली पचास साल की शरदा ने अपने बेटे के साथ मिलकर पति भांकराराम को मार दिया। चार अक्टूबर को घर पर लाश पहुंची तो पत्नी और बेटा सबसे पहले रोए। परिवार को बताया कि सड़क पर गिरने से सिर मे चोट लगी और मौत हो गई। परिवार मान गया। लेकिन जब अंतिम संस्कार से पहले नहलाने के लिए भांकराराम को लाया गया तो चोट के निशान देखकर बड़े भाई ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने तुरंत शारदा देवी को पकडा और पूछताछ में पता चला कि पचास लाख रुपए की बीमा पॉलिसी और क्लेम के लिए हत्या कर दी।
प्रेमी के लिए पति को मार दियाए आजीवन कारावास की सजा
सीकर में कुछ समय पहले हसीना ने अपने प्रेमी सतीश के लिए अपने पति पन्नालाल को मार दिया। फौजी सतीश से अवैध संबधाों का पति पन्नालाल को चला गया तो पत्नी और प्रेमी ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। काफी समय तक पुलिस इसे हादसा मानती रही। बाद में पत्नी से पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया। पिछले दोनो कोर्ट ने दोनो को आजीवन कारावास के लिए भेज दिया।
पत्नी को बाहर जाने से टोकता था पतिए सिर फोड़ दिया पत्नी ने
भरतपुर के रूपवास थाना इलाके में तीस साल के सतवीर को उसकी पत्नी शारदा ने मौत की नींद सुला दिया। करीब डेढ़ महीने पहले पति रात को शराब पीकर आया और सो गया। उसे नींद में ही डंडों से पीटती रही शारदा। पीट पीट कर लाश बना दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पता चला कि शारदा के कई लोगों से अवैध संबध थे। सतवीर का टोकना उसे पसंद नहीं था।
दो भांजों के साथ मामी के संबध थेए मामा को पता चला तो पत्नी को पीट दियाए तीनों ने मिलकर मामा को मार दिया
टोंक के पचेवर थाना क्षेत्र में करीब डेढ़ महीने पहले पुलिस ने मामी और उसके दो भांजे गिरफ्तार किए। पता चला कि तीनों ने मिलकर मामा की हत्या कर दी। गुत्थी सुलझी तो पता चला कि रेणू के अपने दो भांजों से दस साल से संबध थे। पति रामप्रसाद को कुछ दिन पहले पता चला तो उसने रेणु को पीट दिया। बस मामी की पिटाई भांजो को पसंद नहीं आई। मामी के साथ मिलकर भांजों ने मामा को मरने तक पीटा और भाग गए। बाद में तीनों पकड लिए गए।
Updated on:
13 Oct 2022 01:42 pm
Published on:
13 Oct 2022 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
