20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wild Life Week-एक अक्टूबर से होगा आगाज

वन विभाग की ओर से एक अक्टूबर से वन्यजीव सप्ताह की शुरुआत की जा रही है। सप्ताह के दौरान विभाग, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। जिसमें पेंटिंग काम्पटिशन, निबंध आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी और विजेताओं को पुरस्कार भी मिलेंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 29, 2021

Wild Life Week-एक अक्टूबर से होगा आगाज

Wild Life Week-एक अक्टूबर से होगा आगाज


वन विभाग करेगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
बच्चों के लिए ऑनलाइन आयोजित होंगी कई प्रतियोगिताएं
जयपुर जू, नाहरगढ़ बायो पार्क और हाथी गांव में चलेगा सफाई अभियान
जयपुर।
वन विभाग की ओर से एक अक्टूबर से वन्यजीव सप्ताह की शुरुआत की जा रही है। सप्ताह के दौरान विभाग, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। जिसमें पेंटिंग काम्पटिशन, निबंध आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी और विजेताओं को पुरस्कार भी मिलेंगे।
ऑनलाइन होंगी प्रतियोगिता
स्कूली विद्यार्थियों के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा लेकिन वह सभी ऑनलाइन होंगी। विभाग प्रतियोगिताओं के लिए ऑनलाइन लिंक स्कूलों को भिजवाएगा। सभी प्रतियोगिताओं में हर वर्ग में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को ए 4 साइज के सफेद कागज पर पेंटिंग बनाकर विभाग की ओर से दिए लिंक पर अपलोड करनी होगी। पक्षी फोटोग्राफ प्रतियोगिता के नियम भी यही होंगे। निबंध प्रतियोगिता में बच्चे विलुप्त होती प्रजातियों का संरक्षण विषय पर अपने निबंध भेज सकेंगे।
यह होंगे कार्यक्रम
1 अक्टूबर को छठीं से आठवीं और नवीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
2 अक्टूबर को जयपुर चिडिय़ाघर स्टाफ चिडिय़ाघर में वन्यजीवों के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा करेगा, साथ ही दो मिनट का मौन रखा जाएगा। इसी दिन नाहरगढ़ बायो पार्क, चिडिय़ाघर और हाथी गांव में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभाग के कार्मिक शामिल होंगे।
3 अक्टूबर को छठीं से आठवीं और नवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता होगी।
4 अक्टूबर को स्वयंसेवी संस्थाओं के लिए शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएगी। वहीं इसी दिन रसरंग संस्था नाहरगढ़ बायो पार्क में मानव वन्यजीव संघर्ष पर लघु नाटक की प्रस्तुति देगी। रिटायर आएफएस डॉ. सतीश शर्मा हमारे जीवन में वन्यजीवों का महत्व विषय पर विचार व्यक्त करेंगे।
5 अक्टूबर को रिटायर आएफएस देवेंद्र भारद्वाज नाहरगढ़ बायो पार्क में ट्रेकिंग और जैव विविधता से परिचय करवाएंगे। साथ ही 9वीें से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पक्षी फोटोग्राफ प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
6 अक्टूबर को छठीं से आठवीं और नवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता होगी
7 अक्टूबर को सप्ताह का समापन होगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग