13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजट घोषणाओं का तेजी से करेंगे क्रियान्वयन: गहलोत

राज्य के बजट को लेकर विभिन्न जिलों के लोग आकर सीएम अशोक गहलोत का आभार जता रहे है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Mar 22, 2023

बजट घोषणाओं का तेजी से करेंगे क्रियान्वयन: गहलोत

बजट घोषणाओं का तेजी से करेंगे क्रियान्वयन: गहलोत

राज्य के बजट को लेकर विभिन्न जिलों के लोग आकर सीएम अशोक गहलोत का आभार जता रहे है। बुधवार को खाजूवाला, बीकानेर से आए प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर गहलोत का आभार जताया।

गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि बजट में किसान, युवा, विद्यार्थी सहित सभी वर्गों को राहत प्रदान की गई है। योजनाओं का त्वरित लाभ जन-जन तक पहुंचाने हेतु बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन किया जाएगा। साथ ही, 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने की घोषणा से आमजन को राहत मिलेगी। नए जिलों के निर्माण से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में समयबद्ध प्रगति होगी। गहलोत ने उपस्थित सभी लोगों का आह्वान किया कि राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करें।

आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने कहा कि खाजूवाला क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री ने बजट में कई घोषणाएं की हैं। पेयजल तथा सिंचाई कार्यों के लिए लगभग 650 करोड़ रूपए, क्षेत्र के सड़क तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए लगभग 500 करोड़ रूपए के अलावा नहरी तंत्र मजबूत करने तथा अस्पताल आदि कार्यों के लिए बजट में प्रावधान करने पर मेघवाल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर खाजूवाला के जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।