21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राइवेट अस्पतालों के साथ करेंगे साझेदारी, ताकी मरीजों को मिले बेहतर इलाज, बोले चिकित्सा मंत्री ​

राजस्थान में भाजपा सरकार का फोकस हेल्थ मॉडल पर है।

2 min read
Google source verification
प्राइवेट अस्पतालों के साथ करेंगे साझेदारी, ताकी मरीजों को मिले बेहतर इलाज, बोले चिकित्सा मंत्री ​

प्राइवेट अस्पतालों के साथ करेंगे साझेदारी, ताकी मरीजों को मिले बेहतर इलाज, बोले चिकित्सा मंत्री ​

जयपुर। राजस्थान में भाजपा सरकार का फोकस हेल्थ मॉडल पर है। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने चिरंजीवी बीमा योजना के नाम पर लोगों को भ्रमित किया। 25 लाख तक की योजना दिखाई। लेकिन 8 से 13 लाख रुपए तक से ज्यादा किसी का इलाज नहीं किया। लेकिन अब योजना का नाम बदल दिया गया है। और अब हर मरीज को आयुष्मान योजना का लाभ मिले। इस पर काम किया जा रहा है। जब एसएमएस अस्पताल बना था तब जयपुर की आबादी करीब दो लाख थी। आज तीस से पैतीस लाख है। ऐसे में प्राइवेट अस्पतालों को भागीदारी निभानी पड़ेगी। मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में योजना का फायदा मिले। इस पर हमारी सरकार काम कर रही है। अभी तो नई सरकार बनी है। लेकिन हमारी सरकार का फोकस है कि मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो। आज सीएम खुद अस्पताल का निरीक्षण करते है। वहीं अधिकारी लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रहें है। ताकी सरकारी अस्पतालों में हालात बेहतर हो। मरीजों को किेसी तरीके से परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। यह बात आज चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह ने सीके बिरला अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी सुविधा का उद्घाटन करने के दौरान कही।

इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि अब राजस्थान और आसपास के राज्यों के लोगों को अब रोबोटिक सर्जरी के लिए दिल्ली या मुंबई जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जपयुर के सी के बिरला हॉस्पिटल्स में अब रोबोटिक सर्जरी की तकनीक उपलब्ध है। जिससे यूरोलॉजी, गायनेकोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी समेत कई स्पेशलिटी की सर्जरी बेहद आसान और बेहतर परिणाम देने वाली होगी। इस मौके पर गजेंद्र सिंह खीेंवसर व युवा नेता राजेश कंकरालिया व अन्य मौजूद रहे।

इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राजस्थान को देश के आदर्श स्वास्थ्य प्रदाता मॉडल के रूप में विकसित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। रोबोटिक सर्जरी के कई फायदे हैं जिससे मरीज को इलाज के बाद सामान्य जीवन में जल्दी लौटने में मदद मिलती है। राजस्थान सरकार का इस तकनीक को बढ़ावा देने का हमेशा प्रयास रहेगा।

हॉस्पिटल्स के वाइस प्रेसिडेंट एवं यूनिट हेड अनुभव सुखवानी ने बताया कि हॉस्पिटल में मिनिमल इनवेसिव सर्जरी और रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र को ग्लोबल लीडिंग कंपनी इंटुएटिव की चौथी जनरेशन वाली अत्याधुनिक सिस्टम दा विंची सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। दा विंची सिस्टम में नए उन्नत उपकरण, ऑपरेशन के दौरान सर्जन को बेहतर नियंत्रण देने और अंदरूनी संरचना को मॉनिटर पर स्पष्ट दिखाने जैसी कई खूबियां हैं।