
राजस्थान को 2.77 रुपए यूनिट में मिलेगी पवन ऊर्जा
जयपुर। प्रदेश में 1200 मेगावॉट पवन ऊर्जा खरीद के लिए राजस्थान ऊर्जा विकास निगम ने सोलर एनर्जी कार्पोरेशन आॅफ इण्ड़िया लिमिटेड (सेकी) के साथ करार किया है। यह पवन ऊर्जा डेढ़ वर्ष में राज्य को उपलब्ध हो जाएगी। इस निविदा प्रक्रिया के तहत 300 मेगावॉट के लिए 2.77 रुपए प्रति यूनिट और 900 मेगावॉट के लिए 2.78 रुपए प्रति यूनिट की दर आई है, जो कि राज्य में 2020-21 की औसत बिजली खरीद दर 4.61 रुपए प्रति यूनिट से काफी कम है। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने पर राज्य की औसत खरीद दर में कमी आने का दावा कियागया है। सेकी द्वारा राजस्थान की तीनों विद्युत वितरण निगमों के लिए 1200 मेगावॉट पवन ऊर्जा उत्पादकों के चयन की प्रक्रिया पिछले वर्ष दिसम्बर में शुरू की गई थी। गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने बजट घोषणा में अपरम्परागत स्त्रोतों से विद्युत उत्पादन बढाने की घोषणा की थी। इसके लिए अपरम्परागत स्त्रोतों से बिजली उत्पादन बढाने व राज्य में इस क्षेत्र में निवेशकों को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य सरकार ने वर्ष 2019 में नई सौर एवं पवन ऊर्जा नीति जारी की थी।
Published on:
26 Aug 2021 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
