जयपुर

प्रत्याशी चयन पर पत्रिका से बोले डोटासरा, जिताऊ चेहरा और पार्टी से वफादारी टिकट का आधार

सरकार का साथ देने वाले निर्दलीय विधायकों को टिकट दिया जाए या नहीं इस पर हाईकमान लेगा फैसला

2 min read
Sep 02, 2023

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि जिताऊ चेहरा और पार्टी से वफादारी करने वालों को ही टिकट देंगे। हमारी सरकार ने पांच साल अच्छी योजनाएं दी हैं, जिसका लाभ जनता को मिल रहा है, भाजपा विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। टिकट वितरण, केंद्रीय एजेंसियों सहित कई मुद्दों को लेकर डोटासरा ने राजस्थान पत्रिका से खास बातचीत की। पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंशः

सवाल- कांग्रेस ने पहले सूची जारी करने की घोषणा की थी, लेकिन मध्य प्रदेश में भाजपा ने पहले जारी कर दी?
जवाब- प्रत्याशियों की सूची पहले जारी करना और बाद में जारी करना कोई मायने नहीं रखता है। मुद्दा यह है कि किसने अच्छा काम किया है, जनता किसके कम से खुश हैं। हमने गुड गवर्नेंस दी है, हमारी योजनाएं और गारंटी अच्छी हैं। भाजपा 5 साल विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम रही है, केंद्रीय नेतृत्व के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन केंद्र सरकार ने भी जो वादे जनता से किए थे वो एक भी पूरा नहीं किया।

सवाल- टिकट वितरण का क्या मापदंड रहेगा?
जवाब- जिताऊ चेहरा और पार्टी के प्रति वफादारी मापदंड का प्रमुख आधार रहेगा। इसके अलावा जनता की पसंद का व्यक्ति होना चाहिए जिसकी जनता में पकड़ होगी उसे ही टिकट देंगे।

सवाल-सर्वे में कई विधायक और मंत्रियों के टिकट काटने की सिफारिश हुई है?

जवाब- सर्वे एक आधार बताते हैं कि उस व्यक्ति के खिलाफ कितनी एंटी इनकम्बेंसी है, कौन जनता के बीच पॉपुलर है। जनता किसको चाहती है, पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा की टिकट देना है या नहीं, उम्र दराज नेताओं के मामले में भी पार्टी हाई कमान को फैसला करना है।

सवाल- बसपा और निर्दलीय विधायकों को क्या कांग्रेस का सिंबल मिलेगा?

जवाब- बसपा से जो विधायक आए थे उनका कांग्रेस में विलय हो गया है इसलिए वो कांग्रेस के सदस्य हैं। रही बात निर्दलीय विधायकों की तो उन्होंने सरकार का 5 साल साथ दिया था, कांग्रेस पृष्ठभूमि के जो निर्दलीय विधायक हैं उनके नाम पर विचार हो सकता है। पार्टी हाई कमान को इस पर फैसला लेना है।

सवाल-किन मुद्दों को लेकर चुनाव में जाएंगे ?

जवाब- हमारी सरकार ने अच्छा काम किया है, हमारी फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ जनता को मिला है हमारी सरकार ने 5 साल में खूब काम किए हैं जबकि केंद्र की मोदी सरकार ने 9 साल में कोई काम नहीं किया। राजस्थान की जनता यह सब देख रही है, केंद्र सरकार की नाकामियों को लेकर चुनाव में जाएंगे।

वीडियो देखेंः- Jaipur में जुटी Gehlot Cabinet ने लिए ये बड़े फैसले | Rajasthan Politics | Rajasthan News

Published on:
02 Sept 2023 01:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर