
खाते से 25 हजार रुपए पार,वाट्सएप पर आए लिंक को खोलते ही रुपए निकाले
जयपुर. लॉक डाउन में अॉनलाइन ठगी की वारदातें थमने का (Withdraw money as soon as you open the link on WhatsApp) नाम ही नहीं ले रही है। गुरुवार रात वाट्सएप पर आए लिंक को खोलते ही एक जने के बैंक खाते से 25 हजार रुपए पार हो गए। झोटवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजय नगर निवासी शैलेष अग्रवाल के फोन पर अज्ञात जने ने वाट्सएप पर लिंक भेजा तथा फोन कर उस लिंक को खोलने का कहा। शैलेष ने लिंक खोला तो उसके कुछ देर बाद ही खाते से 25 हजार रुपए पार हो गए। उसने बैंक प्रबंधन को मामले की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के दौरान अॉनलाइन ठगी की अनेक वारदातें हो चुकी है। वाट्सएप या फोन पे पर लिंक भेज आरोपी लोगों के खातों से रुपए पार कर रहे हैं। जैसे ही लिंक को खोलते है तो रुपए खाते से पार हो रहे हैं। इसकी प्राथमिकी साइबर शाखा व थानों में दर्ज होने के बाद भी अॉनलाइन ठगी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग रहा है।
आए दिन हो रही ठगी की वारदातें
जयपुर.लॉक डाउन के दौरान अॉनलाइन ठगी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग रहा है। आए दिन वाट्सएप पर लिंक भेजकर ठगी की वारदातें की जा रही है। वसुन्धरा कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार के वाट्सएप नम्बर पर रात के समय एक लिंक आया था। इस लिंक को उसने खोलकर देखा। इसके कुछ देर बाद ही खाते से 50 हजार से अधिक रुपए पार होने का मैसेज आया। इससे पहले महेश नगर थाने के निवासी मनीष कुमार शर्मा और नायला रोड निवासी हनुमान प्रसाद शर्मा के फोन पे खाते से भी रुपए पार होे गए। इसकी प्राथमिकी संबंधित थानों में दर्ज करा दी गई। लेकिन पुलिस आरोपियों की गिरफ्तार दूर उनका सुराग भी नहीं लगा पाई।
सावधानी की जरूरत
अॉनलाइन ठगी की वारदातों से बचने के लिए लोगों को सावधानी की जरुरत है। अनजाने नम्बर से वाट्सएप पर आए लिंक को खोलना ही नहीं चाहिए। क्योंकि इस प्रकार के लिंक को खोलते ही रुपए पार होने की वारदात आए दिन सामने आ रही है। बदमाश गिरोह के रुप में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी प्रकार फोन पे या अन्य के पासवर्ड के बारे में किसी से बातचीत नहीं करनी चाहिए। कुछ लोग आपसी बातचीत में फोन पे का पासवर्ड चुरा लेते हैं। इसके बाद बैंक खाते से रुपए उड़ाने की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस व बैंक के अधिकारी बार-बार निर्देश जारी करते रहते है कि बैंक एटीएम या फोन पे तथा अन्य की जानकारी वे कभी नहीं मांगते हैं। इस कारण मांगने पर किसी अन्य को नहीं बताए। इसके बाद भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।
Published on:
24 Apr 2020 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
