26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खौफनाक: घर से थोड़ी दूरी पर महिला पर हमला… उछाल कर सड़क पर पटका, देखें वीडियो

जयपुर के श्याम नगर क्षेत्र की घटना, पैदल जा रही महिला से झपट्टा मार पर्स लूटा, महिला उछलकर सडक़ पर गिरी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

2 min read
Google source verification
purse snatched

जयपुर। बेखौफ मौत बनकर घूम रहे चेन-पर्स स्नैचरों ने जयपुर में एक महिला को मौत के मुहाने पर पहुंचा दिया। श्याम नगर थाना अंतर्गत बाइक सवार एक पर्स स्नैचर ने झपट्टा मार महिला के हाथ से पर्स लूट लिया। वारदात में महिला झटका लगने पर उछलकर सडक़ पर दूर जा गिरी और सिर व शरीर पर चोट लगने से गंभीर घायल हो गई। महिला मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास एक निजी हॉस्पिटल में मौत से जिंदगी के लिए जूझ रही है।

घर से 150 मीटर दूरी पर घटना

वारदात श्याम नगर थाना क्षेत्र स्थित शांति नगर में हुई। यहां रात करीब 8 बजे स्थानीय निवासी वंदना दवे (50) घर से कुछ दूर पतासी खाकर पैदल घर लौट रही थी। घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर पहुंची, तभी पीछे से बाइक पर एक स्नैचर (लुटेरा) आया। वंदना के नजदीक पहुंचते ही लुटेरे ने हाथ से पर्स छीन लिया। वारदात में वंदना सडक़ पर गिरकर गंभीर घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने वंदना को संभाला और हॉस्पिटल पहुंचाकर भर्ती करवाया। दिल दहलाने वाली वारदात नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।

सूचना के बावजूद देर से पहुंची पुलिस

स्थानीय पार्षद राजू अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने एक अन्य युवक की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया। रात 8 बजे ही पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस मौके पर काफी देर से पहुंची। इस दौरान लुटेरे फरार हो चुके थे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लुटेरे की तलाश में जुटी है।

यहां युवकों से मोबाइल लूटा

सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरे सीतापुरा निवासी श्रीमन मीना से सीतापुरा क्षेत्र से ही मोबाइल लूट ले गए। इसी थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी मो. फैज का सीतापुरा में मोबाइल लूट ले गए। दोनों वारदात में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों को तलाश रही है।