27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरयूएचएस में महिला नर्सेज ने ली कोरोना मुक्त राजस्थान की शपथ

आरयूएचएस में महिला नर्सेज ने ली कोरोना मुक्त राजस्थान की शपथ- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर ली शपथ

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

May 03, 2021

Women nurses take oath of Corona free Rajasthan at RUHS

Women nurses take oath of Corona free Rajasthan at RUHS

Jaipur वुमन नर्सेज ऑर्गेनाइजेशन की ओर से सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस के मौके पर सबसे बड़ै कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में कार्यरत महिला नर्सेज ने कोरोना मुक्त राजस्थान बनाने की शपथ ली। प्रदेशाध्यक्ष विनीता शेखावत के निर्देशन में कोरोना की पहली लहर से लगातार दूसरी लहर आने तक काम कर रही सभी महिला नर्सेज ने अपने ड्रयूटी अवर्स की परवाह ना कर, हर कोरोना मरीज की सेवा में समय देने की शपथी भी ली। नर्सिंग नोडल ऑफिसर विनीता शेखावत ने बताया कि राजस्थान के हर जिले, हर ब्लॉक, सब सेंटर में महिला नर्सेज कोरोना मुक्त राजस्थान अभियान को जन-जन तक पहुंचाएंगी। सभी महिला नर्सेज लगातार वैक्सीनेशन प्रोग्राम की के सफल संचालन में भी भूमिका निभा रही हैं। कोरोना की भयावहता को देखते हुए सभी महिला नर्सेज ने शपथ ली है कि कोरोना मुक्त राजस्थान अभियान वे में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाएंगी और अपनी ड्यूटी के अलावा भी अपना सारा समय कोविड महामारी को रोकने की गाइडलाइन की पालना करवाने में देंगी।