31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

सुप्रीम कोर्ट का नियम, सभी उम्र की महिलाएं सबरीमाला मंदिर में प्रवेश कर सकती हैं

फैसले के बाद भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई, सामाजिक कार्यकर्ता रंजना शर्मा, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता, एनसीडब्लू की चेयरमेन रेखा शर्मा ने फैसले पर खुशी जाहिर की।

Google source verification

जयपुर

image

Chetan Singh

Sep 29, 2018

सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर में 10-50 साल की उम्र की महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक को हटा दिया. सभी उम्र वर्ग की महिलाएं अब मंदिर में प्रवेश कर सकेंगी. महिलाओं के प्रवेश को लेकर दायर की गई कई याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने महिलाओं के लिए मंदिर के दरवाजे खोल दिए हैं. आपको बता दें कि आठ दिनों तक चली सुनवाई के बाद 3 अगस्त को इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. इस मामले में जस्टिस मिश्रा, जस्टिस आर एफ नरीमन, जस्टिस ए एम खानविलकर, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदू मल्होत्रा की पीठ ने पहले कहा था कि महिलाओं को प्रवेश से अलग रखने पर रोक लगाने वाले संवैधानिक प्रावधान का ‘उज्ज्वल लोकतंत्र’ में ‘कुछ मूल्य’ हैं. फैसला सुनाते हुए अदालत ने कहा था कि सबरीमाला के नियम संविधान, के अनुच्छेद 14 और 25 का उल्लंघन करते हैं. महिलाएं पुरुषों से किसी भी मामले में कम नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि धर्म, जिन्दगी जीने का तरीका है.