30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Women’s Day Special 2019: ये हैं राजस्थान की मॉडर्न सरपंच, जिन्होंने बदली प्रदेश की छवि, काम का अंदाज देख हर कोई हो गया दीवाना

Women's Day 2019: छवि राजावत को देखा तो दंग रह गया। उनके सामने खड़ी वह सरपंच एक आकर्षक मॉडल की तरह लग रही थी...

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Mar 07, 2019

Chhavi Rajawat- Women's Day 2019

जयपुर।

छवि राजावत, यह नाम है राजस्थान की उस ‘वीरांगना‘ का जिसने देश के पढ़े-लिखे युवाओं के सामने एक अनूठा और आज के दौर में आवश्यक उदाहरण रखा है। राजस्थान के जयपुर से 60 किमी दूर ग्राम सोड़ा में जन्मीं छवि ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि एक दिन वह विश्व पटल पर आम भारतीय नारी की प्रखर छवि स्थापित करने में कामयाब होगी। छवि राजावत (Chhavi Rajawat) का जन्म 1980 में हुआ और वे टोंक जिले के छोटे से गांव सोड़ा की सरपंच हैं। वे भारत की सबसे कम उम्र की और शायद एकमात्र एमबीए सरपंच हैं। वे नवंबर 2013 में स्थापित भारतीय महिला बैंक की एक निदेशक (डायरेक्टर) भी हैं। Women's Day 2019 पर जानते हैं राजस्थान की छवि से जुड़ी खास बातें....


बदल दी भारत की 'छवि'
संयुक्त राष्ट्र के 11वें इन्फो पॉवर्टी वल्र्ड कॉन्फ्रेंस में छवि ने अपनी कुशल प्रतिभागिता दर्ज की। आखिर इसमें कोई नया कमाल नहीं था। लेकिन कमाल यह था कि 24 और 25 मार्च 2011 को संयुक्त राष्ट्र की ओर से हुई इस बहस में छवि ने ग्राम सरपंच के रूप में प्रतिनिधित्व किया। छवि का जब अध्यक्ष ने सरपंच के रूप में परिचय करवाया तो कॉन्फ्रेंस में बैठे सभी लोग चकित रह गए। आमतौर पर एक महिला ग्राम सरपंच की छवि हमारे लिए सिर पर पल्लू, चेहरे पर संकोच, शब्दों की हकलाहट, जैसी होती है। ऐसे में संयुक्त राष्ट्र की उस बहस में शामिल लोगों के लिए भी यह सोच ऐसी ही थी। लेकिन हुआ इसका उलटा, जिसने भी छवि राजावत को देखा तो दंग रह गया। उनके सामने खड़ी वह सरपंच एक आकर्षक मॉडल की तरह लग रही थी। छवि को मॉर्डन अंदाज में देखकर ग्राम सरपंच मानना हर किस‍ के लिए अचरज भरा था। जींस और स्टाइलिश टॉप में किसी भारतीय ग्राम सरपंच से मुखातिब होना विदेशियों के लिए एक अनूठा अनुभव था।


गांव की मिट्टी से जुडऩे का किया फैसला
पुणे के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ माडर्न मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री हासिल करने वाली छवि कई नामी कारपोरेट कंपनियों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने चकाचौंध भरी जिंदगी का साथ छोड़ गांव की मिट्टी से जुडऩे का फैसला किया। इसके लिए सरपंच का चुनाव लडऩे का फैसला किया। 4 फऱवरी 2011 को छवि ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी को रिकॉर्ड 1200 मतों से हराकर सरपंच चुनाव में जीत दर्ज की। चुनाव जीतने के बाद छवि ने कहा कि ‘मैं गांव में सेवा करने के उद्देश्य से आई हूं।’ वह अपने गांव में वॉटर हार्वेस्टिंग कार्यक्रम चला रही हैं। साथ ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत चलाए जा रही सभी योजनाओं पर पैनी नजर रखती हैं और सक्रिय कदम उठाती हैं। अभी हाल में ही यूएनओ की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में छवि ने शिरकत की थी और गांव की तरक्की का खाका पेश किया था। नवंबर 2013 में नवस्थापित भारतीय महिला बैंक के निदेशक मंडल में उनकी नियुक्ति की गई।

प्रारंभिक जीवन
छवि राजावत का जन्म राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुआ, किन्तु वे राजस्थान के टोंक जिला अंतर्गत मालपुरा तहसील के एक छोटे से गांव सोडा की रहने वाली है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा ऋषि वैली स्कूल (आंध्र प्रदेश) और मेयो कॉलेज गल्र्स स्कूल, अजमेर में हुई। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से स्नातक किया और पुणे के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ माडर्न मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री हासिल की।

किसानों के बच्चों के साथ खेल कर हुई बड़ी
छवि अपने गांव सोडा और जयपुर में बराबर माता-पिता के साथ समय बिताती हैं। वह किसानों के बच्चों के साथ खेलती हुई बड़ी हुई हैं। वह ग्रामीणों की परेशानियों को दूर करने के लिए उनके साथ प्रतिदिन घंटों समय बिताती हैं। सरपंच बनने के पीछे उनकी भावना अपने गांव के लिए काम करने की रही है। छवि कहती है कि ‘मेरे दादाजी ब्रिगेडियर रघुबीर सिंह लगातार तीन बार सोडा से सरपंच चुने गए थे और उनकी इच्छा थी कि मैं भी उनके पदचिह्नें पर चलूं।‘ छवि का कहना कि उनका राजनीति में जाने का कोई इरादा नहीं है और वह केवल अपने गांव के लोगों की मदद करना चाहती हैं।

उपलब्धि
- वर्ष-2011 में छवि ने संयुक्त राष्ट्र संघ में आयोजित 11 वें इन्फो पॉवर्टी विश्व सम्मेलन में दुनिया भर से मंत्रियों और राजदूतों को संबोधित किया।
- मई -2011 में पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने नई दिल्ली में प्रौद्योगिकी दिवस समारोह में छवि को सम्मानित किया। इस अवसर पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री पवन बंसल भी उपस्थित थे।
- भारतीय युवा नेत्री का खिताब : देश को दिशा देने वाले आठ भारतीय युवा नेताओं में से एक होने का गौरव।

Story Loader