26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Women’s Day Special 2019 : राजघराने की इस बहू ने विपक्षीयों को मात दे ऐसे संभाली राजस्थान की सियासत

राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

neha soni

Mar 07, 2019

Vasundhara Raje

जयपुर।
वसुंधरा राजे सिंधिया का नाम राजस्थान के इतिहास अपना खास स्थान रखता है। राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव इन्हे मिला है। राजस्थान के धौलपुर राजघराने की बहू बनकर आई वसुंधरा राजे को राजनीति विरासत में उनकी माँ से मिली है।

एक इंटरव्यू के दौरान जब वसुंधरा राजे से पूछा गया कि उन्होंने राजनीति में आने का फैसला कैसे किया, तब सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि ‘घूंघट के नीचे सिर्फ पैर
दिखाई देते है दुनिया नहीं‘। इस बात से प्रेरित होकर राजे ने राजनीति में आने का फैसला किया।

राजे को अक्सर विपक्षी दलों द्वारा महारानी कहकर संबोधित किया जाता है। साथ ही विपक्षी दलों का ये भी आरोप रहा है कि राजे हमेशा एक महारानी की तरह रहती है वह कभी जनता के बीच नहीं रहती, सिर्फ महलों से ही शासन चलाया करती हैं।

जब सीएम पद पर रहते हुए राजे से सवाल किया गया कि ‘8 PM नो CM‘ तो राजे ने कहा कि मेरी भी कुछ मर्यादाएं है, मैं भी एक महिला हूं और एक निश्चित समय
के बाद महिला को घर में जाना ही पड़ता है। वसुंधरा राजे को एक निडर, दबंग तेवरों वाली नेता के तौर पर जाना जाता है।