
पीबीएम अस्पताल में ऑपरेशन प्रिंस के तहत रविवार की देर रात किए ऑपरेशन में जनाना अस्पताल का गार्ड अनुपस्थित पाया गया।
गार्ड एन. मोहम्मद को तुरन्त प्रभाव से हटाया दिया गया है। वहीं निरीक्षण के दौरान ट्रोमा सेन्टर में सुपरवाइजर ओम टांडे अनुपस्थित पाया गया।
सुपरवाइजर को कारण बताओं नोटिस दिया गया है। इस बीच रात्रि निरीक्षण में ट्रोमा सेन्टर में पर्याप्त ट्रोली नहीं होने को गंभीरता से लिया गया है।
अस्पताल में ऐसी ट्रोलिया बड़ी संख्या में पड़ी है जिनके पहिए टूटे हुए हैं। इन ट्रोलियों के पहिए लगाकर ट्रोमा सेन्टर में रखने की जिम्मेदारी अस्पताल के सम्बध्द कार्मिको दी गई है।
ट्रोलियां मेडिसन एवं अन्य विभागों में अनावश्यक रूप से पड़ी होने की भी पड़ताल शुरू कर दी गई है।
वहीं रात्रि निरीक्षण में बिना ड्रेस के आए कार्मिकों के बारे में फिर से चेतावनी दी गई है। .......................................................
आईडी के लिए कैंप:-
पीबीएम कार्मिकों का आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कार्मिकों को पहचान पत्र बनाने के लिए दिए फार्म जमा होने लगे हैं। अस्पताल परिसर में कैंप लगाकर आईडी कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा।
..............................................................
उपस्थिति अनिवार्य:-
राज्य सरकार के प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देशों के तहत पीबीएम अस्पताल में कार्यरत कार्मिकों के लिए उपस्थिति अंकित होना अनिवार्य है।
निर्धारित समय पर अस्पताल में कार्मिकों की उपस्थिति देनी होगी। निर्धारित समय के बाद आने वाले कार्मिक की छुट्टी अथवाा अनुपस्थिति दर्ज की जाएगी।
..............................................................................
पीबीएम में सक्रियता बढ़ी:-पीबीएम अस्पताल में ऑपरेशन प्रिंस के रविवार की रात्रि निरीक्षण किया गया। इस दौरान में मौके पर ही कार्रवाई की गई। जो खामियां पाई गई उसमें सुधार के लिए दिन में सम्बन्धित अधिकारी को अवगत करवाया गया है। पीबीएम के नर्सिंग कर्मचारी एवं यूनियन के नेताओं ने सोमवार को संभागीय आयुक्त से भंवर पुरोहित के नेतृत्व में भेंटकर ऑपेरशन प्रिंस के तहत पीबीएम में भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग का आश्वासन दिया है। पीबीएम में काम की सक्रियता और बढ़ेगी। डॉ. राकेश शर्मा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त , बीकानेर
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
