
Workshop- मिली पर्सनेलिटी डवलपमेंट की ट्रेनिंग
जयपुर।
दीपशिखा महिला बाल उत्थान समिति और दीपशिखा'ज कम्प्यूकॉर्ड की ओर से संकल्प से सफलता की ओर विषय पर मोटिवेशनल पर्सनेलिटी डवलपमेंट ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। समिति की अध्यक्ष डॉ. किरण प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के राजभाषा अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यकम में मोटिवेशनल स्पीकर और कॉरपोरेट ट्रेनर शिखर प्रजापति ने कहा कि वह हमें वह काम करना चाहिए जिससे हमें डर लगता है। ऐसा निरंतर करने से संबंधित कार्य के प्रति हमारा डर खत्म हो जाएगा। पब्लिक स्पीकिंग करने, पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज के साथ मिलने, हाथ मिलाने, जरूरतमंदों की मदद करने, खुद की दूसरों से तुलना ना करने, अच्छी किताबें पढऩे, सकारात्मक नजरिया रखने वाले लोगों की संगति में रहने का प्रयास करना चाहिए।
मीनाकारी वर्क पर ऑनलाइन वर्कशॉप आज
जयपुर। भारत और राजस्थान की आर्टिस्ट कम्यूनिटी 'द सर्किल' के लिए शुक्रवार को मीनाकारी वर्क पर ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। वर्कशॉप का आयोजन 'आजादी का अमृत महोत्सव सेलिब्रेटिंग इंडिया एट 75' के तहत राजस्थान स्टूडियो की सहायता से किया जाएगा। इस वर्कशॉप का संचालन उत्तराखंड की युवा कलाकार रूचिन गोयल करेंगी। मीनाकारी पेंटिंग के अतिरिक्त रूचिन को ऑइल पेंटिंग, एक्रेलिक पेंटिंग, स्क्रीन पेंटिंग, क्ले वर्क और मेहंदी जैसी विभिन्न कला शैलियों में भी महारत हासिल है। वर्कशॉप में रूचिन मीनाकारी पीकॉक बनाना सिखाएंगी। मीनाकारी पक्षियों, फूलों और पत्तियों के आकर्षक रूपांकनों में जीवंत रंगों से पेंटिंग करने की पारंपरिक कला है। पारंपरिक तौर पर इसमें लाल, नीले, हरे, सुनहरे आदि रंगों का उपयोग किया जाता है। मीनाकारी वर्क में रंगीन कुंदन का उपयोग भी किया जाता है। इसे लकड़ी, कैनवास अथवा सिरेमिक्स की सतह पर किया जा सकता है। जयपुर के अतिरिक्त दिल्ली और बनारस भी मीनाकारी के महत्वपूर्ण केंद्र हैं।
Published on:
07 Oct 2021 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
