वर्ल्ड रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप, 2022 इस बार गुलाबी नगरी में आयोजित होगी। इसका शुभारंभ सोमवार को होगा। यह प्रतियोगिता 25 नवंबर तक चलेगी और 26 नवंबर को टीमें अपने—अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
जयपुर। वर्ल्ड रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप, 2022 इस बार गुलाबी नगरी में आयोजित होगी। इसका शुभारंभ सोमवार को होगा। यह प्रतियोगिता 25 नवंबर तक चलेगी और 26 नवंबर को टीमें अपने—अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। यह चैंपियनशिप रेलवे ऑफिसर्स क्लब जगतपुरा में आयोजित होगी। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वाधान में उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ, जयपुर की ओर से यह आयोजन होगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यूएसआईसी वर्ल्ड रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप, 2022 में भारत सहित कुल 5 देशों की टीम हिस्सा लेंगी। इनमें भारत के साथ चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। टीमों में महिला एवं पुरुष खिलाडी भाग लेंगे। प्रतियोगिता पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल एवं मिश्रित युगल श्रेणियों में खेली जाएगी। लीग फेज के मैचों के पश्चात 24 एवं 25 नवंबर को सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेले जाएंगे। इसका समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 25 नवंबर को रेलवे ऑफिसर्स क्लब, जगतपुरा में आयोजित किया जाएगा। जिसके बाद 26 नवंबर को टीमें अपने—अपने देशों के लिए रवाना होगी।