
जयपुर। विद्याधर नगर सेक्टर 8 के सामुदायिक केन्द्र में खड़ी एक एसयूवी में शनिवार देर रात 1.30 बजे आग लगने से उसमें सो रहा युवक जिंदा जल गया। आग से गाड़ी के टायर फटने से आधा किलोमीटर दूर तक धमाके से लोग जाग गए। स्थानीय तेजप्रकाश सोनी व बृजमोहन ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर विद्याधर नगर थाना पुलिस और एक दमकल मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने करीब पन्द्रह बीस मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देर रात 3 बजे पुलिस, दमकल और स्थानीय लोग सब चले। रविवार सुबह करीब 8 बजे जली हुई गाड़ी को देखने के लिए वापस लोग एकत्र हो गए। तब गाड़ी की बीच वाली सीट पर जले हुए युवक का शव देखकर दहशत फैल गई। सूचना पर फिर पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम से मौका मुआयना करवाया गया। गाड़ी में आग लगाने की आशंका से इनकार नहीं किया गया।
गाड़ी में मृत मिले युवक की पहचान घटना स्थल से करीब 200 मीटर दूर रहने वाले 26 वर्षीय गफ्फार के रूप में हुई। एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह ने बताया कि गफ्फार को नशा करने की लत थी। सेक्टर 8 में सीमेंट की सड़क का निर्माण हुआ था। तब सड़क पर खड़ी होने वाले वाहन सामुदायिक केन्द्र खड़े कर दिए थे। सड़क बनने के बाद लोग अपने वाहन ले गए। स्कार्पियो का टायर पंक्चर होने पर वहां ही खड़ी थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में देर रात नजर आया कि गफ्फार के साथ दो अन्य युवक थे। एक युवक सामुदायिक केन्द्र के बाहर खड़े ठेले पर सो गया और दूसरा गफ्फार के साथ सामुदायिक केन्द्र में चला गया। दूसरा युवक बाहर आकर चला गया। कुछ देर बाद यह घटना हो गई। पुलिस युवक की तस्दीक करने में जुटी है।
टायर बदलवाया तो स्टार्ट नहीं हुई
गाड़ी मालिक खेरूद्दीन ने पुलिस को बताया कि पंक्चर टायर को शनिवार को ही बदलवाया था। इसके बाद गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई। गार्ड जीवन राम ने बताया कि देर रात आग बुझाने के बाद सभी चले गए। रविवार सुबह वापस लोग एकत्र हुए तो उसमें युवक का जला हुआ शव पड़ा था।
Published on:
03 Mar 2024 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
