एबुलेंसकर्मी सुनील मान व महेश यादव ने बताया कि रविवार सुबह सूचना पर बरवाड़ा स्थित वीर हनुमान मंदिर मार्ग पर पहुंचे, जहां से दो युवको को गंभीर हालत में चौमूं के निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार ताराचंद खडोत्या (32) पुत्र रामेश्वर निवासी मंगरा की ढाणी नांगल कोजू को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक सवार दूसरे युवक बजरंग खडोत्या पुत्र गोवर्धन निवासी नांगल कोजू को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया। घटनास्थल से बाइक व पिकअप गाड़ी को सामोद थाने ले आए।
यह भी पढ़ें :
रक्षाबंधन से पहले महिलाओं की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार ने दिया बड़ा तोहफा घर में एकलौता कमाऊ था
मृतक ताराचंद अपने घर में एकलौता कमाऊ था, जो दिल्ली में एक प्राइवेट नौकरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक के पिता पहले मजदूरी करते थे, लेकिन स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने से घर पर ही रहते थे। वहीं मृतक एक छोटा भाई है, जो फिलहाल पढ़ाई कर रहा है। मृतक शादीशुदा था। उसके दो साल की एक बेटी थी। मृतक ताराचंद अपने सगे ताऊ के लड़के के साथ सवामणी कार्यक्रम में सामोद वीर हनुमानजी की खोल में जा रहे थे।