17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुंड में डूबने से युवक की मौत

गण गणेश मंदिर में दर्शन करने गया था परिवार

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Sep 13, 2021

कुंड में डूबने से युवक की मौत

कुंड में डूबने से युवक की मौत

नाहरगढ़ थाना इलाके में गैटोर की छतरियों के पीछे कदंब कुंड में सोमवार सुबह नहाने उतरे व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची सिविल डिफेंस के गोताखोरों की टीम ने शव को बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के मुताबिक हादसे का शिकार हुआ पप्पू लुहार (35) जयपुर में बिहारीपुरा मोड़, रीको एरिया, बस्सी तहसील का रहने वाला था। यहां ब्रह्मपुरी में रामगढ़ रोड पर रहने वाले गाड़िया लुहारों के कुनबे में परिवार के साथ रहता था। सोमवार सुबह 7 बजे वह पत्नी, दोनों बच्चों, अपने जीजा रविंद्र सिंह और बहन के साथ गढ़ गणेश मंदिर में दर्शन करने आया था। यहां से लौटते वक्त गैटोर की छतरियों के पीछे बने कदंब कुंड में घूमने चले गए। वहां पप्पू लुहार करीब 40 फीट गहरे कदंम कुंड में नहाने उतर गया। गहराई काफी होने से वह डूबने लगा। उसे पानी में छटपटाते हुए देखकर पत्नी व बच्चे चीख पुकार मचाने लगे। तब जीजा रविंद्र ने बचाने की कोशिश भी की। नजदीक ही कदंब के बालाजी आश्रम में मौजूद लोग भी दौड़कर आए। तब तक पप्पू लुहार पानी में डूब चुका था। सूचना मिलने पर नाहरगढ़ थानाप्रभारी मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे। जानकारी मिलने पर सिविल डिफेंस के गोताखोर महेंद्र सेवदा, भीम सिंह, युनुस व अन्य जवानों की टीम मौके पर पहुंची। ट्यूब व रस्सियों की सहायता से शव को करीब 20 मिनट में बाहर निकाला।