
झोटवाड़ा स्थित 21 साउथ के सामुदायिक भवन में स्व. ठा. सा. विक्रम सिंह पंवार की प्रथम पुण्यतिथि पर श्री कल्याण लोक विकास संस्थान द्वारा आयोजित प्रथम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजक पार्षद दुर्गेश नंदनी व दिग्विजय सिंह ने बताया की शिविर में युवाओं व महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर में 406 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। सभी रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप हेलमेट, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। हेलमेट देने का उद्देश्य है कि युवाओं को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना चाहिए। जिससे यातायात नियमों का पालन कर सके। और दुर्घटना के समय जीवन बचाया जा सके। चिकित्सक की सलाह के अनुसार जो व्यक्ति रक्तदान करता है उसको हार्ट अटैक की समस्या नहीं आती है। इसलिए युवाओं को वर्ष में कम से कम 2 बार रक्तदान करना चाहिए जिससे शरीर में नए रक्त का निर्माण हो सके। इस दौरान संस्था के सदस्य विकास सैनी, राज सिंह, सीताराम विजवर्गीय, धर्मेंद्र पारीक, प्रकाश सैनी, महिपाल यादव, भवानी सिंह खींची, रवि बागडा, ऊषा मिश्रा, भावना, विनीता, संजना जोशी व अन्य ने अपना योगदान दिया।
Published on:
28 Feb 2024 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
