20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: जयपुर के मॉल में बड़ा हादसा, तीसरी मंजिल से युवती पर गिरा युवक, मौत

जयपुर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
youth fall down from mall in Jhotwara jaipur, dies

जयपुर। जयपुर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हाइपर सिटी मॉल में एक युवक सेल्फी लेते समय तीसरी मंजिल से नीचे फर्श पर गिर सिर के बल गिर गया। युवक ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी युवती भी घायल हो गई। दोनों को कांवटिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मॉल में काफी संख्या में लोग मौजूद थे। वहां कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि जब युवक तीसरी मंजिल पर सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान युवक का संतुलन बिगड़ गया और वे सीधे ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी युवती पर जाकर गिरा। दोनों को पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए कांवटिया अस्पताल भेजा लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सिर में गंभीर चोटें लगने से मौके पर ही मौत होना सामने आ रहा है। उधर, युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि उसके कंधे और पैरों पर गंभीर चोटें लगी है। झोटवाड़ा पुलिस ने बताया कि मॉल में कई शोरूम में डिस्काउंट दिया गया था। साथ ही क्रिसमस के मौके पर मॉल में सजावट भी की गई थी। यही कारण था कि अन्य दिनों की तुलना में आज मॉल में कई गुना ज्यादा भीड़ थी।

यह भी पढ़ेंः 18 लाख का कर्जा था , सोशल मीडिया पर क्राइम सीन देख रची साजिश, मरने की झूठी कहानी बनाई और लापता हो गया


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग