
jodhpur pic
जयपुर
Jodhpur News जोधपुर जिले के मण्डोर थानान्तर्गत सुरपुरा बांध पर सेल्फी लेने के दौरान पांव फिसलने से मंगलवार देर शाम एक युवक पानी में गिर गया। यह देख उसका दोस्त बचाने के लिए पानी में कूदाए लेकिन वह गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। जबकि सेल्फी लेने वाले युवक को एक नाविक ने समय रहते जीवित बचा लिया।
थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक ने बताया कि तीन दोस्त जिनमें बुड़किया गांव निवासी अनिल जाट, भीकमकोर निवासी राजवीर सिंह और बापिणी तहसील निवासी प्रेम सिंह शामिल हैं... तीनों दोस्त शाम को घूमने के लिए सुरपुरा बांध पहुंचे। जहां पानी के किनारे तीनों दोस्त घूमने लगे। इस दौरान राजवीर सिंह बांध के किनारे खड़ा होकर सेल्फी लेने लगा। तभी उसका पांव फिसल गया और वह पानी में जा गिरा।
यह देख दोस्त प्रेमसिंह उसे बचाने के लिए पीछे . पीछे बांध में कूद गया। दोनों युवकों को डूबते देख नौकायन करवाने वालों ने बचाव का प्रयास शुरू किया। नाविक प्रवीण शर्मा ने राजवीरसिंह को बाहर निकाल लिया। जिसे नयापुरा सैटेलाइट अस्पताल ले जाया गयाए जहां से मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया। उसे भर्ती किया गया है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।
उधरए बचाने के लिए बांध में कूदने वाला प्रेमसिंह गहरे पानी में चला गया। नौकायन करने वालों ने उसे बचाने का प्रयास किया। फिर नागरिक सुरक्षा दल के गोताखोर भी मौके पर आए और राहत कार्य में जुट गए। गोताखोरों ने प्रयास के बाद प्रेमसिंह को बाहर निकालाए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
Published on:
31 May 2023 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
