24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में युवा महोत्सव 10 जुलाई से, 76 हजार युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

लांबा ने कहा की मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश के युवाओं को एक हजार करोड़ रुपए की सौगात दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
lamba.jpg

जयपुर। राजस्थान युवा बोर्ड 10 जुलाई से 25 जुलाई तक राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। युवा प्रतिभाओं को मौका देने के ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर इस महोत्सव का आयोजन होगा। राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि 10 जुलाई से 25 जुलाई तक ब्लॉक, 26 जुलाई से 10 अगस्त तक जिला स्तर और 20 अगस्त से 22 अगस्त तक प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम होंगे। इसके लिए अब तक 76 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को युवा बोर्ड देश की संस्कृति जानने के लिए देश में भ्रमण करवाएगा। लांबा ने कहा की मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश के युवाओं को एक हजार करोड़ रुपए की सौगात दी है। देश में पहली बार 500 करोड़ रूपए के युवा कल्याण कोष की घोषणा हुई है। युवाओं के लिए यूथ फेस्टिवल की घोषणा हुई है, 10 हजार युवाओं को देश की संस्कृति को जानने के लिए भ्रमण कार्यक्रम के तहत 75 करोड़ रूपए दिए है।

उन्होंने कहा की दिल्ली में 275 करोड रुपए की लागत से नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल बन रहा है। हॉस्टल में प्रदेश के 500 निम्न आय वर्ग के कोचिंग करने वाले युवाओं की रहने खाने की व्यवस्था सरकार की तरफ से रहेगी। इस हॉस्टल के बनने से पहले एक वैकल्पिक व्यवस्था 200 युवाओं के लिए इस महीने शुरू हो जाएगी।

लांबा ने बताया की प्रदेश की युवा पॉलिसी को लेकर भी युवा बोर्ड ने काम किया जिसका ड्राफ्ट बन चुका है। यूनिसेफ के साथ मिलकर हम युवाओं की सरकार से अपेक्षाओं को लेकर चैट बोर्ड बना रहे हैं, उस पर भी युवा बोर्ड काम कर रहा है।

वीडियो देखेंः- जानिए..Rajasthan Congress को लेकर क्या चल रहा है Delhi में !