
Youth Introduction Conference अंतरराष्ट्रीय परिचय सम्मेलन में 128 जोड़े तय
Youth Introduction Conference अंतरराष्ट्रीय परिचय सम्मेलन में 128 जोड़े तय
— गौड़ ब्राह्मण महासभा का 14वां परिचय सम्मेलन, 1000 से अधिक युवक-युवतियों ने दिया परिचय
जयपुर। गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान (Gaur Brahmin Mahasabha) की ओर से रविवार को विद्याधर नगर के समाज भवन में युवक—युवती अंतरराष्ट्रीय परिचय सम्मेलन (Youth Introduction Conference) का आयोजन किया गया। इसमें 1000 से अधिक युवक-युवतियों ने जीवनसाथी चुनने के लिए परिचय दिया। इस मौके पर 128 जोड़े तय हुए।
महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट ने बताया कि गौड़ ब्राह्मण महासभा का 14वां अंतरराष्ट्रीय स्तर का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा, अरुण चतुर्वेदी के अलावा कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा, राजपाल शर्मा के साथ ही आईपीएस लक्ष्मण गौड, आईएएस हृयदेश कुमार शर्मा, डॉक्टर एसएस शर्मा सहित कई समाज बंधु शामिल हुए। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में राजस्थान के साथ भारत के सभी प्रदेशों व विदेशों से आए 1000 से अधिक युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया। इस दौरान 128 जोड़े तय हुए। समाज के लिए विशिष्ट योगदान करने वाले भामाशाह, समाजसेवी का सम्मान किया गया।
Published on:
17 Oct 2021 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
