जयपुर।
राजधानी जयपुर में जीका वायरस ने शास्त्री नगर क्षेत्र से निकल कर शहर के अन्य क्षेत्रों में भी दस्तक देना शुरू कर दिया हैं। अब जीका वायरस की शास्त्री नगर के बाद पहली दस्तक सिंधी कैंप क्षेत्र में दर्ज की गई है। यहां गुरुवार को तीन मामले पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अब शास्त्री नगर के साथ ही अपना फोकस सिंधी कैंप क्षेत्र पर कर दिया है। यहां घर-घर सर्वे के लिए 30 मेडिकल टीमें लगा दी है। बुखार से पीडित मरीजों के सैपल लेना शुरू कर दिया गया है।