जैसलमेर

आबकारी अधिनियम के प्रकरण में 5 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

आबकारी अधिनियम के प्रकरण में 5 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

2 min read
Nov 12, 2022
आबकारी अधिनियम के प्रकरण में 5 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर. आबकारी अधिनियम के प्रकरण में पांच माह से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 4 जून को सांकड़ा थानाधिकारी आदेश कुमार को इको गाडी में शराब भरी हुई होने की मुखबिर से इत्तला मिलने पर नाकाबंदी इको गाड़ी का पीछा किया तो चालक कानसिंह पुत्र उदयसिंह निवासी बेेतीणा को छोडकर भाग गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर 50 पेटी देशी मदिरा के पव्वों से भरी पेटियां पाई जाने पर शराब व इको गाडी को जब्त कर पुलिस थाना सांकड़ा पर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर तफ्तीश थानाधिकारी पुलिस थाना फलसूंड के जिम्में की गई। पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत द्वारा थानाधिकारी फलसूंड भंवरलाल को आरोपी को शीघ्र दस्तयाब करने के निर्देश दिए। अपराधी कुख्यात व शातिर प्रवृति का होने से पुलिस टीम का गठन कर लगातार त्वरित आसूचना संकलन कर करीब 05 माह से फरार चल रहे आरोपी कानसिंह पुत्र उदयसिंह निवासी बेतीणा को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक भंवरलाल, कांस्टेबल रिछपाल, देवाराम तथा साइबर सैल से हजारसिंह व भीमरावसिंह शामिल थे।

बुनाई सैंटर का किया शुभारंभ
पोकरण. मरुगंधा परियोजना के तहत क्षेत्र के गोमट गांव में बुनाई सैंटर का निर्माण कर उद्घाटन किया गया। परियोजना के निदेशक दीनदयाल अरोड़ा ने बताया कि उरमूल ट्रस्ट की ट्रस्टी व रंग सूत्रा की प्रबंध निदेशक सुमिता घोष ने फीता काटकर सैंटर का शुभारंभ किया। ट्रस्टी घोष ने कहा कि बुनाई पारंपरिक कला है औश्र इस कला को जीवित रखते हुए आगे बढ़ाने की जरुरत है। उन्होंने महिलाओं से भी बुनाई कार्य कर रोजगार प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। इसलिए महिलाएं भी इस कला में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने इस कार्य को आगे बढ़ाने में हरसंभव सहयोग की बात कही। उरमूल ट्रस्ट बीकानेर के सचिव रमेश सारण ने कहा कि बुनाई के काम की हर जगह मांग है और मांग व डिजाइन के अनुरूप ही बुनाई कर बाजार में जाना होगा, तभी प्रतिस्पद्र्धा के युग में बाजार में टिक सकते है। इस मौके पर रंग सूत्रों के आवेश, ओमप्रकाश साहू, परियोजना के नगेन्द्र माथुर, सज्जन भाटी, ओमप्रकाश हींगड़ा, क्राफ्ट की महिलाएं व बुनकर आदि उपस्थित रहे। संचालन गणपतराम गर्ग ने किया। मैनेजर दीनदयाल अरोड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Published on:
12 Nov 2022 08:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर