जैसलमेर

प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने को लेकर लगाए लाल निशान, व्यापारियों में रोष

प्रशासन ने शुक्रवार को विभिन्न यात्री आवागमन की सडक़ों, नाले और नालियों के किनारे हो रखे अतिक्रमणों को लाल चिह्न का निशान लगाकर हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया हैं।

less than 1 minute read
Jul 04, 2025

प्रशासन ने शुक्रवार को विभिन्न यात्री आवागमन की सडक़ों, नाले और नालियों के किनारे हो रखे अतिक्रमणों को लाल चिह्न का निशान लगाकर हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया हैं। तीन दिन की मियाद निकलने के बाद प्रशासन लाल निशान वाली जगहों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी। ऐसे में क्षेत्र के व्यापारियों में रोष है। इससे पूर्व शुक्रवार को ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी चौथाराम भील और उनकी टीम ने रामदेवरा के मुख्य बाजार, नाचना रोड,पोकरण रोड, रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित दुकानों, होटलों, धर्मशालाओं के आगे स्थाई और स्थाई छपरे ,टीन शेड को हटाने के लिए लाल निशान लगाए गए। ग्राम पंचायत की ओर से लाल निशान लगाते हुए तीन दिन का समय दिया गया है। उसके बाद ग्राम पंचायत स्वयं लाल निशान वाली जगहों से कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाएगी।

व्यापारियों को परेशान करने का आरोप

शुक्रवार को ग्राम पंचायत टीम ने लाल निशान लगाते हुए अतिक्रमण चिन्हित किए गए। ऐसे में क्षेत्र के व्यापारियों में रोष देखने को मिला। व्यापारी जितेन्द्र खत्री ने कहा कि मेला आते ही प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को परेशान कर रहा है।

इनका कहना -

जिला कलेक्टर के निर्देश पर शुक्रवार को लाल निशान लगाकर अतिक्रमण चिन्हित किए है। तीन दिन में अतिक्रमण खुद नहीं हटाने पर ग्राम पंचायत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी।

  • चौथाराम सोलंकी, ग्राम विकास अधिकारी, रामदेवरा

मेले से पहले क्षेत्र के व्यापारी, होटल व धर्मशाला संचालकों को परेशान किया जा रहा है। सडक़ें खुली है। उसके बावजूद जो कवायद की जा रही है, उसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

  • आसूसिंह तंवर, अध्यक्ष, व्यापार संघ, रामदेवरा
Published on:
04 Jul 2025 08:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर