जैसलमेर

एलायन्स एयर उड़ाएगा जैसलमेर-दिल्ली के लिए विमान

- स्पाइसजेट के बाद सेवा देने वाली दूसरी कम्पनी

less than 1 minute read
Nov 22, 2022
एलायन्स एयर उड़ाएगा जैसलमेर-दिल्ली के लिए विमान

जैसलमेर. जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट से एक और विमानन कम्पनी अपनी सेवा शुरू करने जा रही है। एलायन्स एयर की तरफ से आगामी २ दिसम्बर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए सप्ताह में तीन दिन जैसलमेर से विमान सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। कम्पनी ने इसके लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। गौरतलब है कि गत ३० अक्टूबर से शीतकालीन सीजन के लिए स्पाइसजेट की तरफ से जैसलमेर से दिल्ली सहित जयपुर, अहमदाबाद और मुम्बई के लिए विमान सेवा का संचालन किया जा रहा है। अब एलायन्स एयर की तरफ से सेवा शुरू करने से जैसलमेर के बाशिंदों और सैलानियों सहित बाहरी लोगों को दिल्ली-जैसलमेर के बीच आवाजाही करने के लिए एक नया विकल्प मिल गया है। जैसलमेर एयरपोर्ट के निदेशक अनमोल जैन ने बताया कि फिलहाल एलायन्स एयर की ओर से एक शहर के लिए ही सेवा का संचालन करने का निश्चय किया गया है। उन्होंने बताया कि स्पाइसजेट की तरफ से संचालित विमान सेवा के जरिए बड़ी संख्या में यात्री जैसलमेर के लिए आवाजाही कर रहे हैं और कम्पनी को अच्छा यात्रीभार मिल रहा है।
ट्रेवल एजेंट अखिल भाटिया के अनुसार एलायन्स एयर ने सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को विमान सेवा का संचालन किया जाएगा। कम्पनी का विमान दिल्ली से सुबह १० बजे उड़ान भर कर ११.४५ बजे जैसलमेर पहुंचेगा और यहां से दोपहर १२.१० बजे विमान उड़ कर १.५५ बजे दिल्ली उतरेगा।

Published on:
22 Nov 2022 08:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर