
पोकरण/जोधपुर। राजनीति के क्षेत्र में ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें प्रयासों के बावजूद अपनी मंजिल नहीं मिलती। लेकिन राजनीति में ऐसे अपवाद भी मिल जाएंगे, जिनकी किस्मत पहली बार में ही चमक गई। rajasthan election 2018 जैसलमेर जिले के पोकरण (Pokhran) विधानसभा क्षेत्र की सांकड़ा पंचायत समिति की प्रधान अमतुल्लाह मेहर (Amtullah Mehar) के लिए राजनीति के द्वार ऐसे ही खुल गए।
पोकरण क्षेत्र के चाचा गांव निवासी 22 वर्षीय अमतुल्लाह मेहर के परिवार से कोई राजनीति में नहीं है। लेकिन गत पंचायतराज चुनाव में कांग्रेस ने मेहर को पंचायत सदस्य की सामान्य सीट के वार्ड-4 (खातोलाई, गोमट व उडाणिया) से टिकट देकर चुनाव में उतारा। चूंकि मेहर एमए अंग्रेजी पढ़ी-लिखी थी, इसलिए कांग्रेस ने उसे मौका दे दिया। मेहर ने इससे पहले तक कभी वोट नहीं दिया। उसने पहली बार खुद के लिए ही वोट दिया और चुनाव जीत गईं। क्षेत्र में पंचायत समिति के सदस्य के रूप में सबसे अधिक 2332 मतों के अंतर से जीती तो पार्टी ने उसे सांकड़ा पंचायत समिति का प्रधान बना दिया।
मेहर कहती है कि उसने कभी चुनाव में उतरने का सोचा तक नहीं, लेकिन किस्मत राजनीति में लेकर आ गई। अचानक टिकट मिलना, पहली बार खुद के लिए वोट देना और फिर चुनाव जीत जाना, उसके लिए गर्व का दिन रहा। उस दिन को वह हमेशा याद करती है और अब दूसरे युवाओं को भी अधिक से अधिक वोट देने की अपील करती रहती है।
Published on:
03 Dec 2018 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
