जैसलमेर

विद्युतकर्मी पर हमले के खिलाफ कार्मिकों में रोष, एसई को सौंपा ज्ञापन

दो दिन पहले देर रात जीएसएस पर कार्यरत विद्युतकर्मी पर हुए हमले के आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से विद्युतकर्मियों में रोष है।

less than 1 minute read
May 23, 2025

दो दिन पहले देर रात जीएसएस पर कार्यरत विद्युतकर्मी पर हुए हमले के आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से विद्युतकर्मियों में रोष है। उन्होंने इस संबंध में शुक्रवार को डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की। जैसलमेर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के कार्मिक शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय में जुटे। उन्होंने अधीक्षण अभियंता बीआर चौधरी को ज्ञापन दिया। डिस्कॉम यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र सैनी ने बताया कि 21 मई की रात को डिस्कॉम कार्मिक भीमसिंह बरमसर फांटा स्थित जीएसएस पर काम कर रहा था। उस समय अनजान लोगों ने उस पर हमला कर दिया। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। भीषण गर्मी में निगम के कार्मिक दूरदराज अपनी सेवाएं दे रहे हैं और इस घटना के बाद उन सभी में भय व्याप्त है। इसी तरह से ज्ञापन में बताया गया कि जिले में ठेके पर लगे कार्मिक व एफआरटी के लोग सही काम नहीं कर रहे हैं। ठेकेदार फर्जी बिल बनाकर भुगतान उठा रहे हैं जबकि धरातल पर उनका काम भी डिस्कॉम के कार्मिकों को करना पड़ रहा है। डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर पुलिस में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है और पुलिस के लगातार संपर्क में हैं। इसके अलावा जो शिकायत मिली है, उसकी जांच करवाकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Published on:
23 May 2025 08:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर